28 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

जिला स्तरीय मूलभूत एवं संख्यात्मक विकास परियोजना प्रबंधन इकाई की बैठक संपन्न

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने “अंगना म शिक्षा” और “युवोदय” कार्यक्रम को जोड़ने, ड्रॉप आउट कम करने और स्मार्ट माताओं के माध्यम से कहानी लेखन को प्रोत्साहित करने पर दिया जोर
       दुर्ग। बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर जिला स्तरीय मूलभूत एवं संख्यात्मक विकास परियोजना प्रबंधन इकाई की बैठक आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा दुर्ग द्वारा निर्धारित विभिन्न छह एजेंडों पर चर्चा उपरान्त जिले में एफएलएन पर वास्तविक प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर सुश्री चौधरी ने अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के चिन्हांकित महिलाओं के साथ युवोदय के स्वयं सेवकों को जोड़ने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि इनके द्वारा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ ड्रॉप आउट को कम करने में मदद मिलेगी। शत् प्रतिशत् विद्यार्थी वाले विद्यालयों को विनोबा एप के माध्यम से सम्मानित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट माताओं की मदद से विद्यालयों में कहानी लेखन को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता है। कलेक्टर ने कहा कि अभ्यास पुस्तिका एवं शिक्षक संदर्शिता में विद्यार्थियों की ट्रेकिंग की जानकारी प्रति सप्ताह सीएसी द्वारा प्राप्त कर इसकी समीक्षा की जाए।
       इसी प्रकार एफएलएन पर वास्तविक प्रगति की संख्यामक जानकारी जून-जुलाई एवं अगस्त माह का प्रस्तुत किया जाए। विद्यार्थियों में प्रिंट रिच वातावरण की वास्तविक रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए। नगर निगम की मदद से विद्यालयों में पुस्तकालय स्थापना की पहल हो। कलेक्टर ने कहा कि संकुल अकादमी समवन्यक कक्षा अवलोकन कर वास्तविक स्थिति की समीक्षा करें। उन्होंने विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों के माध्यम से सीडब्ल्यूएसएन बच्चों का चिन्हांकन शीघ्र करने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री अश्वनी देवांगन, आयुक्त नगर निगम दुर्ग श्री लोकेश चन्द्रकार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री हेमंत कुमार सिन्हा, महिला एवं बाल विकस विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा, सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती सीमा नायक, डाईट के प्राचार्या श्रीमती मधुलिका तिवारी, जिला मिशन समन्वयक श्री सुरेन्द्र पाण्डेय, सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री विवेक शर्मा, श्री मिलिंद चन्द्रा, श्रीमती अर्शिया इकबाल, श्रीरामरतन मीणा, श्रीमती रीता अग्रवाल एवं युवोदय के श्री शशांक शर्मा उपस्थित थे।