
रायपुर। उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा के द्वारा उपमुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर राजधानी में बढ़ते अपराधों पर सीसीटीवी लगाने की मांग पर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री विजय शर्मा प्रदेश में अपराध कम होने का दावा कर रहे हैं, जबकि भाजपा के ही विधायक राजधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर चिंता जता रहे हैं। राजधानी रायपुर को अपराधधानी करार देते हुए ठाकुर ने कहा कि हत्या, बलात्कार, लूटपाट जैसी घटनाएं रोजमर्रा का हिस्सा बन चुकी हैं।
विरोध और मांगें:
धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विधायक पुरंदर मिश्रा से पहले भी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और विधायक राजेश मूणत ने भी विधानसभा में प्रदेश की आपराधिक घटनाओं को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने गृह मंत्री से नाराजगी जताते हुए कहा था कि अगर अपराधों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है, तो गृह मंत्री इस्तीफा दें।
कांग्रेस का आरोप:
कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि जब पार्टी अपराधों को लेकर सवाल उठाती है, तो गृह मंत्री झूठे आंकड़ों के जरिए अपराध कम होने का दावा करते हैं। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सभी वर्ग सुरक्षित महसूस करते थे, जबकि अब लोगों को एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी आंदोलन करना पड़ता है।
More Stories
महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में धरना एवं भव्य महारैली
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए बीएसएनएल टावर
“छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध” – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय