
किसानों को अब प्रति एकड़ के मान से 23,355 रूपए का ज्यादा भुगतान
इस साल 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान
राज्य में लगभग 40 हजार करोड़ रूपए की होगी धान खरीदी
धान बेच चुके किसानों को भी मिलेगा इसका लाभ
25 दिसम्बर राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर किसानों को 3716 करोड़ रूपए का बकाया बोनस का भुगतान
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर अमल शुरू
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य के किसानों के लिए किए गए वादे के अनुसार, राज्य शासन ने 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ पर समर्थन मूल्य से खरीद करने का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह आदान-प्रदान किए हैं कि सरकार सभी वादों को पूरा करेगी और 3100 रुपए प्रति क्विंटल के मूल्य पर करीब 130 लाख मीट्रिक टन धान खरीदेगी। इससे किसानों को करीब 40 हजार करोड़ रुपए का भुगतान होगा।
पहले राज्य में 15 क्विंटल धान की खरीद हो रही थी, जिसे बढ़ाकर अब 21 क्विंटल किया गया है। नए मूल्य पर, किसानों को प्रति एकड़ धान विक्रय पर लगभग 23,355 रुपए का अधिक लाभ होगा। इससे कुल 65,100 रुपए का भुगतान होगा, जो पिछली बार के भुगतान से 23,355 रुपए अधिक है।
मुख्यमंत्री ने सुनिश्चित किया है कि किसानों को धान बेचने में कोई भी कठिनाई नहीं हो, और उन्होंने सभी खरीदी केन्द्रों में बेहतर और पर्याप्त इंतजाम का निर्देश दिया है। इसके अलावा, 25 दिसम्बर को राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाने का एलान किया गया है और प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी के अनुसार किसानों को 2 साल के बकाया बोनस के रूप में 3716 करोड़ 38 लाख 96 हजार रुपए दिए जाएंगे।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने प्रति एकड़ धान खरीद की अधिकतम सीमा को 21 क्विंटल लिंकिंग के साथ घोषित किया है। पहले से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जा रही है और उन किसानों को भी लाभ होगा जो पहले से ही इस मूल्य पर धान बेच चुके हैं। अब तक, सवा 9 लाख किसानों ने 42.20 लाख मीट्रिक टन धान बेचा है, और इस नए आदेश के बाद उन्हें भी 21 क्विंटल प्रति एकड़ का लाभ होगा।
More Stories
ग्राम पंचायत अछोटी में “अटल डिजिटल सुविधा केंद्र” का हुआ शुभारंभ
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के 13 महाप्रबंधकों को मुख्य महाप्रबंधक पद पर पदोन्नति आदेश सौंपे गए
उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम, 1984 में बड़ा बदलाव