25 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

रायपुर में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का शुभारंभ

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विभाजन के त्रासदी में प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों का वितरण किया, और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्मृति में ज्योति प्रज्ज्वलित की

       रायपुर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब परिसर में विभाजन विभीषिका पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

       इस प्रदर्शनी में देश के विभाजन के दौरान हुई त्रासदी के मार्मिक पल छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किए गए हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने विभाजन के दौरान अपने प्राण गंवाने वाले और विस्थापन का दर्द सहने वाले लाखों भारतवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही, मुख्यमंत्री श्री साय और रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने विभाजन के शिकार हुए लोगों की स्मृति में ज्योति प्रज्ज्वलित की।

       प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाने की घोषणा के अनुसार, इस दिन की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधों का वितरण भी किया और लोगों से पेड़-पौधों की सुरक्षा करने का आह्वान किया।

       इस अवसर पर वरिष्ठ नेता श्री अजय जामवाल, श्री शिवप्रकाश, श्री पवन साय, श्री अनुराग सिंहदेव, श्री रामप्रताप सिंह, पूर्व सांसद श्री सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।