27 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

मुख्य सड़कों से पशुओं को हटाने गतिविधियां सतत् चलती रहे – कलेक्टर सुश्री चौधरी

कलेक्टर ने पशुओं को मुख्य सड़कों से हटाने और गौशालाओं में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए, विभागीय समय-सीमा प्रकरणों की प्राथमिकता से समीक्षा की

रेडियम बेल्ट निकालने वाले पशुपालकों पर करें कार्यवाही

जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त शिकायतों का हो सकारात्मक निराकरण

विभागों द्वारा अधिग्रहित शासकीय जमीन अपने नाम कराये विभाग

वृक्षारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करायें विभाग

कलेक्टर ने की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सड़कों में विचरण करने वाले पशुओं के कारण दुर्घटनाओं की संभावना को ध्यान में रखते हुए नगरीय निकायों के अधिकारियों से कहा है कि जिले के मुख्य सड़कों से पशुओं को हटाने संबंधी गतिविधियां निकायों में सतत् चलती रहे। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्य सड़कों में पशुओं की जमावड़ा होने पर संबंधित निकायों के अधिकारी को सूचित करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि संबंधित नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम, जनपद सीइओ एवं सीएमओ मुख्य सड़कों से पशुओं को हटाने में आने वाले समस्याओं के संबंध में समीक्षा करें। साथ ही ऐसे पशुओं को गौशालाओं एवं कांजी हाऊस में रखी जाए। यहां पर पशुओं के लिए जनसहयोग से चारे-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गौशाला और कांजी हाऊस का नियमित भ्रमण कर पशुओं के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया। इसी प्रकार पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओं की गले में पहनायी गई रेडियम बेल्ट को निकालने वाले पशुपालकों पर कार्रवाई करने नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

       कलेक्टर सुश्री चौधरी ने आज अधिकारियों की बैठक में विभागवार समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा की। साथ ही मुख्यमंत्री जनदर्शन, पीजीएन और कलेक्टर जनदर्शन व सार्थ-ई एप के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान प्राप्त शिकायतों का सकारात्मक निराकरण हो। गंभीर शिकायतों पर टीम गठित कर निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। शहरी क्षेत्रों में सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था संबंधी शिकायतें शीघ्र निराकृत किया जाए। उन्हांेने अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण और डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन पर विशेष फोकस करने कहा। कलेक्टर ने मानसून के दौरान विभागों द्वारा रोपित पौधे की जानकारी ली तथा विभागों को निर्धारित लक्ष्य के मुताबित पौधरोपण का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागों द्वारा अधिग्रहित एवं उपयोग में लायी जा रही शासकीय जमीन का विभाग के नाम पर रजिस्ट्री करा लेने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में एडीएम श्री अरविन्द एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, सहायक कलेक्टर श्री एम. भार्गव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, नगर निगम रिसाली के आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त श्री दशरथ राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी एवं श्री विजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

 


नारधा जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित

       दुर्ग। जिले के धमधा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम नारधा में 14 अगस्त 2024 को आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। आगामी शिविर की निर्धारित तिथि पृथक से सूचित की जाएगी।

 


स्वतंत्रता दौड़ 14 अगस्त को सुबह 8 बजे से
       दुर्ग। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 14 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व ’स्वतंत्रता दौड़’ का आयोजन किया जा रहा है। स्वतंत्रता दौड़ प्रातः 8 बजे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के मुख्य गेट से आरम्भ होकर आदर्श कन्या शाला, गांधी चौक, पटेल चौक, पुराना दुर्ग थाना, इंदिरा मार्केट, फरिश्ता कॉम्पलेक्स चौक, पचरीपारा नया बस स्टैंड रोड़ से बस स्टैंड होकर चर्च रोड़ से होते हुए पुनः मुख्य गेट रविशंकर स्टेडियम पहुँचकर समाप्त होगी।
       खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक से मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दौड़ में विद्यालय, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, अध्यापक, खिलाड़ी, गणमान्य नागरिक, समस्त शासकीय एवं अशासकीय अधिकारी-कर्मचारी एवं समस्त स्थानीय समाचार पत्रों के पत्रकार आमंत्रित है।

अग्निवीर भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 21 अगस्त को
       दुर्ग। भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु अप्रैल 2024 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। उक्त परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों हेतु शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण 21 अगस्त 2024 से दुर्ग जिले के तीनों विकासखण्ड दुर्ग, पाटन, धमधा में आरंभ किया जाएगा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उप संचालक श्री आर.के. कुर्रे के अनुसार दुर्ग विकासखण्ड के निवासरत् आवेदकों हेतु रविशंकर स्टेडियम दुर्ग, विकासखण्ड पाटन खेल मैदान सर्किट हाउस के पीछे पाटन और विकासखण्ड धमधा कॉलेज मैदान सिरनाभाठा धमधा में कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण आवेदक उक्त स्थानों में 21 अगस्त 2024 को प्रातः 6 बजे उपस्थित हो सकते हैं। आवेदक को अपने साथ लिखित परीक्षा हेतु जारी प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

You may have missed