25 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल

सबहेडिंग: पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री देवेश ध्रुव ने किया ध्वजारोहण, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित
नगर निगम भिलाई आयुक्त ने निभाई मुख्य अतिथि की भूमिका
ध्वजारोहण कर परेड का किया निरीक्षण
       दुर्ग। जिला मुख्यालय दुर्ग में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस नगर की गरिमा के अनुरूप हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा। आयोजन स्थल पुलिस ग्राउंड में आज तैयारियों की अंतिम रिहर्सल की गई। नगर निगम भिलाई आयुक्त श्री देवेश धु्रव ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पुलिस ग्राउंड में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण कर उपस्थित जनों का अभिवादन किया। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला भी साथ मौजूद थे। ध्वजारोहण पश्चात् परेड की टुकड़ियों द्वारा जन-गण-मन की धुन पर हर्ष फायर व राष्ट्रपति के जय जयकार किया गया। प्लाटून कमांडरों के नेतृत्व में परेड की टुकड़ियां मंच के सामने से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। रिहर्सल के दौरान नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्याथियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा पुलिस परेड ग्राउण्ड से पटेल चौक पर समाप्त हुई।
       इस अवसर पर एडीएम श्री अरविंद एक्का, जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन,  संयुक्त कलेक्टर श्री मुकेश रावटे, एसडीएम श्री हरवंश सिंह मिरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा सहित बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।