
गौ हत्या प्रतिबंध और एनआरसी लागू करने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी प्रदर्शन
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रदेश सचिव और बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली के प्रभारी दाऊ राम चौहान ने बताया कि पूरे भारत में हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर 7 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर धरना स्थल पर एक प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में होगा।
चौहान ने आगे बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान हिंदू राष्ट्र की मांग के साथ-साथ प्रदेश में गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने और एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) लागू करने की भी मांग की जाएगी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की विभिन्न समस्याओं और जिला बेमेतरा की आम जनता व मूलभूत समस्याओं को लेकर भी दिल्ली में प्रदर्शन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों से सैकड़ों लोग शामिल होंगे, जो अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे।
More Stories
आदिवासी युवाओं को मिलेगी नई उड़ान: मुख्यमंत्री साय की पहल पर जशपुर में आर्चरी अकादमी की स्थापना
मुख्यमंत्री की जीरो टोलरेंस नीति के तहत बड़ी कार्रवाई: स्वास्थ्य विभाग के सप्लायर पर राज्य जीएसटी विभाग की छापेमारी, 48 करोड़ की सप्लाई में 1 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा
भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर: छत्तीसगढ़ के लिए नए अवसरों का द्वार