7 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

शिवसेना की बैठक: नगरी निकाय चुनावों में प्रत्याशी उतारने का निर्णय

छत्तीसगढ़ शिवसेना ने बेमेतरा जिले के 21 वार्डों में उम्मीदवारों के चयन पर की विशेष चर्चा

       रायपुर। शिवसेना ने छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। यह बैठक बेमेतरा जिले के स्थानीय विश्राम गृह में आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रदेश सचिव एवं बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली जिलों के प्रभारी दाऊ राम चौहान ने की।

       बैठक में बेमेतरा जिले के नगर पालिका के 21 वार्डों में शिवसेना पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन पर विशेष चर्चा की गई। चौहान ने बताया कि कांग्रेस शासन के दौरान और अब तक नगर में सड़कों, नालियों के निर्माण और साफ-सफाई का कार्य नहीं हुआ है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया जाता, जिसके कारण बारिश के समय आम जनता के घरों में पानी भर जाता है और लोग परेशान होते हैं। वार्ड के पार्षद भी निष्क्रिय रूप से बैठे हुए हैं और आम जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते।

       चौहान ने बताया कि बेमेतरा जिले में फिल्टर पानी की समस्या भी गंभीर है। पूर्व विधायक छाबड़ा के समय से फिल्टर प्लांट का निर्माण हुआ था, लेकिन 10 सालों में लगभग 9-10 वार्डों में अभी तक पेयजल उपलब्ध नहीं हो सका है। वर्तमान में कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियाँ नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी खड़ा कर रही हैं और पार्षदों को खरीदने का सिलसिला जारी है।

       शिवसेना पार्टी ने जनहित और जन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी वार्डों में प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है। बैठक में बेमेतरा विधानसभा प्रभारी नरेंद्र शर्मा, बेमेतरा ब्लॉक अध्यक्ष लूकेश वर्मा, नवागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर पाठक, नवागढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष सनत कुमार रात्रे, अजय कुमार धुर्वे, रूपेश कुमार, विष्णु और नरेंद्र सिंह समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।