
कृषि और ग्रामीण विकास के मुद्दों पर चर्चा, सहयोग का आश्वासन मिला
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में स्थित कृषि भवन में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ में कृषि और ग्रामीण विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और केंद्र सरकार से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने राज्य की कृषि योजनाओं और ग्रामीण विकास परियोजनाओं की प्रगति पर भी विस्तृत जानकारी दी।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय मंत्री चौहान को राज्य की विभिन्न कृषि नीतियों और योजनाओं के बारे में अवगत कराया, और इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए केंद्र से अतिरिक्त संसाधन और तकनीकी सहायता की मांग की। केंद्रीय मंत्री चौहान ने छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्यों की सराहना की और राज्य के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस महत्वपूर्ण मुलाकात से छत्तीसगढ़ और केंद्र सरकार के बीच सहयोग और समन्वय की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं, जिससे राज्य के कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को नई गति मिल सकेगी।
More Stories
सूचना-प्रसार की दिशा में छत्तीसगढ़ बना रोल मॉडल: छत्तीसगढ़ संवाद व जनसंपर्क विभाग की कार्यप्रणाली ने महाराष्ट्र के अधिकारियों को किया प्रभावित
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से बुनकर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने की सौजन्य भेंट
सीपत स्टेशन में घटित दुर्घटना में हुए दिवंगत के आश्रित को मिलेगा मुआवाजा