3 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

मुख्य सचिव ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा की

सड़क, ऊर्जा, मोबाइल टॉवर, रेलवे, और खनिज परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

       दुर्ग। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज मंत्रालय महानदी भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ में संचालित केन्द्रीय परियोजनाओं में सड़क, ऊर्जा, मोबाइल टॉवर, रेल्वे और खनिज से संबंधित परियोजनाओं के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का कार्य तेजी से पूर्ण करने के मद्देनजर परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन, मुआवजा सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग प्राधिकरण और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न सड़क परियोजनाओं के कार्यों के संबंध में कलेक्टरों से जानकारी ली एवं परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन, मुआवजा, नामांतरण, बटांकन और आवार्ड प्रकरणों सहित वन भूमि के प्रकरणों पर शीघ्रता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, नगर निगम भिलाई के कमिश्नर श्री देवेेश ध्रुव, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, एसडीएम पाटन श्री दीपक निकुंज, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश सिंह मिरी मौजूद थे।