3 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

51 कृषि सखी दीदीयों को दिया जा रहा है नेचुरल फार्मिंग पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण

सॉइल हेल्थ मैनजमेंट, न्यूट्रिएंट्स मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, सीड मैनेजमेंट, मल्चिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर चल रहा प्रशिक्षण
       दुर्ग। जनपद पंचायत पाटन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत 51 कृषि सखी दीदीयों का नेचुरल फार्मिंग पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जून 2024 से 22 जून 2024 तक चलेगा। जिसमें प्रशिक्षण कृषि विभाग एवं प्रदान संस्था द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें दीदीयों को सॉइल हेल्थ मैनजमेंट, न्यूट्रिएंट्स मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, सीड मैनेजमेंट, मल्चिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की आवश्यकता व महत्व पर जानकारी दी जा रही हैं।

आधार और किसान किताब नम्बर अपडेशन हेतु निःशुल्क शिविर 24 जून को
       दुर्ग। पाटन अनुभाग में अधिक से अधिक भूमि धारकों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से निःशुल्क आधार और किसान किताब नम्बर का अपडेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। पाटन एसडीएम श्री दीपक निकुंज ने बताया कि ऐसे किसान, भूमिस्वामी तथा सहखातेदार जो अपने राजस्व रिकार्ड में अपना आधार, मोबाइल नम्बर, किसान किताब नम्बर अपडेट नहीं करा पाए हैं, या जिन्हें जानकारी नहीं है कि ये अपडेट कराना जरूरी है या वे जो बाहर रहते हैं और अपना अभिलेख अपडेट नहीं करा पाए हैं, उनके लिए 24 जून 2024 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पाटन अनुभाग में प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन में अपडेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी भूमि धारक अपने सहखातेदारों का आधार नम्बर, किसान किताब नम्बर, मोबाइल नम्बर शिविर में लाकर अपडेट करा सकते हैं। सभी भूमि धारकों से आग्रह किया गया है कि वे अपना राजस्व रिकॉर्ड अपडेट करायें ताकि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकें।

जिले में अब तक 35.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
       दुर्ग। जिले में 1 जून से 21 जून तक 35.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 68.6 मिमी अहिवारा तहसील में तथा न्यूनतम 11.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 28.6 मिमी, तहसील धमधा में 34.8 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 45.4 मिमी और तहसील पाटन में 24.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 21 जून को तहसील दुर्ग में 9.0 मिमी, तहसील धमधा में 19.2 मिमी, तहसील पाटन में 13.2 मिमी, तहसील बोरी में 6.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 23.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 30.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

केबल कटने पर विद्युत आपूर्ति में रूकावट
       दुर्ग। विगत दिनों प्रकाशित एक समाचार अनुसार नेहरू नगर से पुलगांव और पुलगांव से अंजोरा बाइपास तक खम्बे की लाईट बंद होने के संबंध में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने अवगत कराया है कि गंजपारा से रिलाईंस पेेट्रोल पंप तक के मीटर में सी.एस.पी.डी.सी.एल. द्वारा सप्लाई नही आ रही है। जिस कारण लाइटे बंद है, सहायक अभियंता सी.एस.पी.डी.सी.एल. श्री महेन्द्र साहू से दूरभाष द्वारा संपर्क कर पता चला कि केबल में फाल्ट है। जिसे सुधार किया जा चुका है। नेहरू नगर से अंजोरा बाईपास तक हर चौक चौराहे पे बिना सूचना दिये नगर निगम द्वारा बड़े विज्ञापन बोर्ड लगाने के लिये खोदे गये गड्ढों से केबल कटने पर विद्युत आपूर्ति में रूकावट आ रही है एवं कई स्थानों पर लाईट बंद हो जाती है।

अपराध कायम किए जाने पर पटवारी को किया निलंबित

       दुर्ग। एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा श्री रमेश देशलहरे पटवारी प.ह.नं. 5 ग्राम भेड़सर तहसील व जिला दुर्ग के विरुद्ध 3000 रूपए रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने एवं अपराध कायम किए जाने पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1)(ख) के अधीन प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए श्री रमेश देशलहरे पटवारी पहन 5 ग्राम भेड़सर तहसील एवं जिला दुर्ग को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। श्री रमेश देशलहरे सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता नियमानुसार देय होगा।