
अहिवारा, दुर्ग। जिला दुर्ग तहसील धमधा के अंतर्गत अहिवारा मे धान की खरीदी राज्य शासन के दिशा निर्देश अनुसार सुचारु रूप से किया जा रहा है अभी तक सोसायटी मे 351 किसानो के द्वारा 19948.00 क्विंटल धान का विक्रय किया गया एवं धान उठाव 8600 क्विंटल हो गया किसानों को ऋण वितरण 5 करोड़ 25 लाख किया गया था जिसमें लगभग ऋण वसूली 1 करोड़ 35 लाख हुआ है । समिति मे धान बेचने आये किसानों से समिति के प्राधिकृत अधिकारी श्री उमेश कुमार बंजारे ने चर्चा कर किसानो के समस्या के बारे मे जानकारी ली जिस पर किसानो बताया उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है प्राधिकृत द्वारा किसानो को प्रति किसान तीन टोकन की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर समिति प्रबंधक देवेन्द्र कुमार साहू, भुनेश्वर प्रसाद मिश्रा गुलशन साहू एव कृषक गण योगेश जैन ,गजपाल , ईश्वर दास , प्रेमलाल आदि उपस्थित थे।
More Stories
ग्राम पंचायत अछोटी में “अटल डिजिटल सुविधा केंद्र” का हुआ शुभारंभ
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के 13 महाप्रबंधकों को मुख्य महाप्रबंधक पद पर पदोन्नति आदेश सौंपे गए
उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम, 1984 में बड़ा बदलाव