25 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

01 से 30 जून तक बाल श्रम हेतु विशेष अभियान

1 जून से 30 जून 2024 तक चलेगा अभियान, बाल श्रम उन्मूलन के लिए विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण और जागरूकता कार्यक्रम

       दुर्ग। जिले में बाल किशोर श्रमिकों के अखिल भारतीय बचाव एवं पुनर्वास अभियान 01 जून से 30 जून 2024 तक किया जाना है। इस संबंध में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा 12 जून 2024 को विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर जिले के छोटे और बड़े प्रतिष्ठानों जैसे कारखानों, ढाबों, उद्योगों, होटलों, दुकानों संगठित और असंगठित क्षेत्रों जैसे खदानों, ईटों सहित विभिन्न बाल श्रम क्षेत्रों से लगे बच्चों और किशोरों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। भटठे, ऑटो मोबाईल, कूड़ा बिनने वाले, स्कैप बाजार, मैकेनिक की दुकानों और निर्माण स्थल पर भ्रमण एवं निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी अनुसार जिले में 01 जून 2024 से उक्त अभियान का प्रारंभ विभिन्न जगहों जैसे गंजपारा, पुलगांव चौक, महाराजा चौक, बोरसी, बस स्टैण्ड में स्थित होटलों, ढाबों, आटो मोबाईल, मैकेनिक की दुकानों इत्यादि स्थानों में श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड हेल्प लाईन दुर्ग के टीम द्वारा भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। बाल श्रम उन्मुलन एवं निषेध के प्रति जागरूकता हेतु नगरीय निकायों में स्थित दुकान एवं बाल श्रम निषेध का सूचना प्रदर्शन प्रारूप/पर्चा का वितरण कार्यक्रम किया गया।