24 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

रेल प्रशासन ने सूरत घटना के मद्देनजर अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट बंद किया

       अहमदाबाद। शनिवार को सूरत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भगदड़ मचने से एक मुसाफिर की मौत हो गई थी। जबकि 3-4 यात्री बेहोश हो गए थे। सूरत की घटना को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद रेल प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ को रोकने के लिए अहमदाबाद में प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है और यह तब तक बंद रहेगी जब भीड़ की स्थिति रहेगी। दरअसल गुजरात से उत्तर भारत की जाने वाली ज्यादातर ट्रेनें हाउसफूल जा रही हैं। इन ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है, इसके बावजूद यात्री किसी हालत में परिवार के साथ त्यौहार मनाने गांव पहुंचना चाहते हैं। ऐसे यात्रियों को स्टेशन पर छोड़ने आनेवाले भी कम नहीं होते। एक यात्री को छोड़ने 4-5 लोग पहुंच जाते हैं। जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर भीड़ हो जाती है खासकर त्यौहारों के मौके पर जब यात्रियों की भारी भीड़ होती है और उसमें भी अगर उन्हें स्टेशन पर बिदा करने पहुंचे लोगों की वजह से हालात खराब हो जाते हैं। ऐसे हालात को टालने के लिए रेल प्रशासन ने देर से ही सही एक उचित फैसला किया है। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार की धक्का-मुक्की ना हो और प्रवेश और निकासी के लिए खास व्यवस्था की गई है। साथ ही ट्रेन के सामान्य कोच में यात्रा करने वालों के लिए भी कतार की व्यवस्था की गई है जिसमें महिला और पुरुषों की अलग अलग कतार की व्यवस्था है। रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ ना हो इसके लिए रविवार की दोपहर बाद अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है। ताकि यात्री को छोड़ने आए उनके रिश्ते-नातेदार स्टेशन के बाहर से अपने घर लौट जाएं।