
आईना-ए-अदब की काव्य गोष्ठी व सम्मान
भिलाई। आईना-ए-अदब तंजीम भिलाई-दुर्ग के तत्वावधान में एक नशिस्त (काव्य गोष्ठी) और सम्मान समारोह का आयोजन 9 दिसंबर को शायर मोहम्मद अबू तारिक के कोहका स्थित निवास में किया गया। इसमें हजल गो शायर रामबरन कोरी कशिश भिलाई नगर और उर्दू अदब से जुड़े गजलकार आलोक नारंग दुर्ग का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कला परंपरा के अध्यक्ष डॉक्टर डीपी देशमुख,अफसाना निगार शायर रौनक जमाल और साहित्य सृजन परिषद भिलाई के अध्यक्ष एनएल मौर्य विशेष रूप से उपस्थित थे।
आयोजन में शायर रौनक जमाल बताया कि उन्हें अमेरिका से मानद उपाधि का सम्मान मिला है और जल्द ही वह अमेरिका जा रहे हैं। इस पर उपस्थित लोगों ने उन्हें मुबारकबाद दी। डॉक्टर डीपी देशमुख ने अपनी छत्तीसगढ़ी रचना का पाठ किया। इस मौके पर रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग से आए साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। इनमें एलएन मौर्य, आशा झा, एजाज बशर, इस्माइल आजाद, मुमताज, हाजी ताहिर खान, रौनक जमाल, असलम खान, टीएन कुशवाहा, अंजन कुमार, शचि भवि, मोहम्मद हुसैन, सरवर आलम, अजहर अली, इस्माइल आजाद, रियाज खान गौहर, जितेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी, सुशील यादव, ललिता कोरी, नेहा जयसवाल, डॉक्टर यशवंत, यश सूर्यवंशी, सोनिया सोनी, संध्या जैन, आशा झा, राजकुमार चौधरी, सरवर, सुल्तान और नावेद राजा दुर्गवी सहित अन्य ने अपनी रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. नौशाद अहमद सिद्दीकी ने किया। संचालन नावेद राजा दुर्गवी ने और धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद अबू तारिक ने दिया।
More Stories
आदिवासी युवाओं को मिलेगी नई उड़ान: मुख्यमंत्री साय की पहल पर जशपुर में आर्चरी अकादमी की स्थापना
मुख्यमंत्री की जीरो टोलरेंस नीति के तहत बड़ी कार्रवाई: स्वास्थ्य विभाग के सप्लायर पर राज्य जीएसटी विभाग की छापेमारी, 48 करोड़ की सप्लाई में 1 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा
भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर: छत्तीसगढ़ के लिए नए अवसरों का द्वार