24 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

होली के दिन वैशाली नगर में जनता और पुलिस का साथ: शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया त्यौहार

जिला पुलिस अधिकारियों और जनता के सहयोग से वैशाली नगर विधानसभा में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया, सुरक्षा में चाक-चौबंदी की व्यवस्था बनाई गई

हिन्दू और मुस्लिम भाइयों ने मिलकर रंगों का त्योहार मनाया, पुलिस और जनता ने बनाई भाईचारे की मिसाल

       दुर्ग। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में होली को लेकर श्रमिक इलाकों कैम्प, राम नगर, छावनी, जामुल में खासा उत्साह देखा गया। आज लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर एवं पारंपरिक होली गीत गाकर एक-दूसरे को रंग से सराबोर जरूर किया मगर इस दौरान नशे में मारपीट जैसी अप्रिय कोई घटना नहीं हुई और रंगो का त्यौहार होली धूमधाम एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मनाया गया। होली की सुबह होते ही फेसबुक, वाट्सएप्प, एसएमएस के आलावा सोशल नेटवर्किंग माध्यमों से लोगों ने होली की शुभकामनाएं देते हुए तस्वीरें साझा कीं। हिन्दू तथा मुस्लिम भाइयों ने भाईचारे का परिचय देते हुए एक दूसरे को गुलाल के साथ गले भी लगाया। अबकी होली में लोगों ने प्राकृतिक रंगों को ज्यादा स्थान दिया।

       वैशाली नगर सहित सम्पूर्ण दुर्ग जिले में होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में फिक्स पॉइंट बनाये गये जिसमें करीबन तीन सौ से ज्यादा की संख्या में अतिरिक्त बल को तैनात किया गया था। दुर्ग जिले के शहरी और देहात इलाके में दुर्ग पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ सुबह से तैनात रहे और संदिग्ध वाहन चालकों पर अपनी निगरानी बनाये रखे हुये थे। होली त्यौहार में हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए दुर्ग पुलिस ने जिले के विभिन्न चौक- चौराहो फिक्स पॉइंट पर पुलिस जवान तैनात किये थे। जहाँ आने-जाने वाले दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर ये जवान अपनी निगाहें जमाए हुये थे। संदिग्ध वाहनों की आशंका पर पुलिस के जवान वाहन चालकों के दस्तावेजों की भी जांच में जुटे रहे। जिले के सभी छोटे बड़े चौक चौराहों पर अमूमन यही स्थिति दिन भर देखने को मिली।

       एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि होली त्यौहार को लेकर दुर्ग पुलिस द्वारा पूरी तरह से बंदोबस्त किया गया था ताकि आमजन शांतिपूर्ण तरह से होली का त्यौहार मना सकें। जिले की जनता का भी पूरा सहयोग मिला नतीजतन सम्पूर्ण जिला में शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार लोगों ने मनाया।