
गिरफ्तारी के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, केजरीवाल ने कहा – जेल जाने के बावजूद सीएम के पद पर रहेंगे
नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने गुरुवार की रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उन्हें ED की टीम ने उनके आवास से लेकर ED दफ्तर के लिए ले जाया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां केंद्रीय जांच एजेंसी उनके रिमांड की मांग करेगी।
इस घटना के बाद, आम आदमी पार्टी (आप) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ED के एक्शन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। आप ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। आज याचिका की सुनवाई हो सकती है।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भी आप ने स्पष्ट किया है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे और जेल जाने के बावजूद वे सीएम के पद पर रहेंगे। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने इस बारे में बताया कि सरकार जेल से ही चलेगी।
आबकारी नीति मामले में यह तीसरी बड़ी गिरफ्तार है, पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया था।
ईडी की टीम ने गुरुवार की शाम करीब सात बजे केजरीवाल के आवास पर पहुंचा और उनसे तीन घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
#WATCH | Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal brought to the ED Headquarters.
Enforcement Directorate team arrested him in the Excice Policy Case. pic.twitter.com/iMSzw6QmgF
— ANI (@ANI) March 21, 2024
Watch: (Visuals) The Enforcement Directorate team takes Delhi CM Arvind Kejriwal to headquarters. He was arrested in an excise policy-linked money laundering case. https://t.co/dSIG7gVlI8 pic.twitter.com/bL2rcEgDJV
— IANS (@ians_india) March 21, 2024
In Pictures: Delhi CM Arvind Kejriwal brought to the ED Headquarters. ED arrested him in the Excice Policy Case. pic.twitter.com/QkSsyuweya
— IANS (@ians_india) March 21, 2024
More Stories
ग्राम पंचायत अछोटी में “अटल डिजिटल सुविधा केंद्र” का हुआ शुभारंभ
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के 13 महाप्रबंधकों को मुख्य महाप्रबंधक पद पर पदोन्नति आदेश सौंपे गए
उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ भूमि विकास नियम, 1984 में बड़ा बदलाव