
दुर्ग। सतीश ठाकुर, सदानंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले के अंतर्गत मोडिफाईड सायलेंसर एवं प्रेशर हार्न का उपयोग करने वाले वाहन चालको के उपर अभियान कार्यवाही आरंभ की गयी है। इस कार्यवाही के दौरान यातायात जोन प्रभारियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र दुर्ग, सुपेला, भिलाई 03, सिविक सेन्टर भिलाई क्षेत्र में कार्यवाही की गई। जिसमें विगत एक माह के दौरान 103 प्रेशर हार्न एवं 45 मोडिफाईड सायलेंसर वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की गयी। प्रेशर हार्न वाले वाहन चालको उपर 2000 रूपये, मोडिफाईड सायलेंसर वाहन चालको के उपर 5000 रूपये का चालान किया गया साथ ही मोडिफाईड सायलेंसर एवं प्रेशर हार्न को कार्यवाही स्थल पर निकालवाया भी गया और ऐसे वाहन चालको को भविष्य में ऐसी गलती न करने हेतु समझाईस भी दी गई। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा यह कार्यवाही निरंतर जारी है।
साथ ही यातायात हेल्प लाईन नंबर 9479192029 पर भी इस प्रकार के वाहनों की जानकारी आम नागरिको के द्वारा दी जा रही है जिसे यातायात मुख्यालय में वाहन मालिक को बुलाकर ऐसे वाहन का सायलेंसर निकलवाया जा रहा है और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर वाहन चालक को समझाईस दी जा रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्री फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की
हरेली पर्व छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और प्रकृति से जुड़ाव का उत्सव है – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
किसानों के लिए समितियों में खाद की कोई कमी नहीं