25 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

दुर्ग जिले में पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस में आशातित उपलब्धि

लगभग 81 प्रतिशत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया

जिले के शहरी क्षेत्रों में सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बच्चों को संरक्षित करने सक्रिय भागीदारी की

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने युपीएचसी पोटियाकला में बच्चो को पिलाई ड्रॉप

जिला अस्पताल में 03 मार्च को जन्मे 22 बच्चों को  पोलियो   की दवा पिलाई गई

पल्स पोलियों की दवा पिलाने में पालकों में स्वस्फूर्त उत्साह देखा गया

       दुर्ग। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चक्र के प्रथम दिवस 03 मार्च 2024 को सांसद श्री विजय बघेल द्वारा सेक्टर 09 हॉस्पिटल, विधायक दुर्ग शहर श्री गजेन्द्र यादव द्वारा शा. प्राथमिक शाला कसारीडीह साई मंदिर, नगर निगम भिलाई महापौर श्री नीरज पाल द्वारा लाल बहा. शास्त्री चिकित्सालय सुपेला भिलाई में, तथा कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने युपीएचसी पोटियाकला में पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

       जिला के विकासखंड पाटन अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर ग्राम तर्रा के पोलियो बुथ में श्रीमती हर्षा लोकमणी चन्द्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग एवं धमधा में श्री रमन लाल यादव  पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत धमधा, तथा विकासखंड निकुम (दुर्ग) अंतर्गत सामु. स्वास्थ्य केंन्द्र निकुम में श्री मनीष बेलचंदन उप सरपंच एवं श्री डिकेन्द्र हिरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत उतई और पार्षदगणो द्वारा टीकाकरण बूथों में उपस्थित होकर पोलियो ड्रॉप पिलाई ।

       पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम व जिला टीकाकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले में 03 मार्च 2024 को निर्धारित आयु वर्ग के लगभग 81 प्रतिशत बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया गया।

       कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा रामय-समय पर अभियान की जानकारी एवं उपलब्धि के विषय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी लेते हुए सम्पूर्ण सफलता हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। जिला स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा 03 मार्च 2024 को प्रातः से शहरी क्षेत्र नगर निगम दुर्ग/भिलाई एवं विभिन्न विकासखण्डों के ग्रामों के टीकाकरण बुथां में मॉनिटरिंग की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिव्या श्रीवास्तव दुर्ग नगरीय क्षेत्र, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. मेश्राम नगर निगम क्षेत्र रिसाली, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ सी.बी.एस. बंजारे भिलाई टाउनशिप क्षेत्र व वि.खं. धमधा एवं डॉ. आर.के. खण्डेलवाल ने वि.खं. निकुम तथा भिलाई टाउनशिप क्षेत्र, डॉ. अनिल शुक्ला जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विकासखण्ड पाटन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम श्री पदमाकर शिंदे नगर निगम भिलाई एवं चरोदा क्षेत्र एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा भ्रमण कर मॉनिटरिंग की। विकासखंड क्षेत्रों में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र बेलचंदन निकुम्, डॉ. आशीष शर्मा पाटन एवं डॉ. डी.पी. ठाकुर धमधा में भ्रमण कर मानिटरिंग की।

       जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अभियान के द्वितीय व तृतीय दिवस 04 व 05 मार्च 2024 को टीकाकरण दलों जिनमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार आदि द्वारा जिले के कुल 3.31 लाख घरों का भ्रमण कर अभियान के प्रथम दिवस को निर्धारित बुथ में न आने वाले छुटे हुए बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जायेगा। सिविल सर्जन डॉ. ऐ. के. साहू द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल दुर्ग में 3 मार्च को जन्म लिए 22 नवजात शिशुमों को पोलियो ड्राप पिलाया गया तथा सेक्टर 9 बी. एस.पी. अस्पताल, निजि नर्सिंग होम में नवजात बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया। इसके अलावा शहरी क्षेत्र दुर्ग व भिलाई के रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, टेम्पो स्टैण्ड में ट्रांजिट टीम व ओवर ब्रिज के आसपास के झुग्गी झोपड़ी में मोबाईल टीम विशेष रूप से भ्रमण की। ग्रामीण क्षेत्रों के मेलें एवं मड़ई स्थलों, ईट मट्टी व फैक्ट्री क्षेत्र के आसपास, बाडी, नदी के किनारे की बसाहट में टीकाकरण दल द्वारा भ्रमण कर पोलियो खुराक पिलाई गई तथा 04 एवं 05 मार्च को भी इन क्षेत्रों में पिलाई जायेगी।