24 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा पहुंचकर औपचारिकता पूरी की

       बिलासपुर। कोटा के नव निर्वाचित विधायक अटल श्रीवास्तव ने विधानसभा पहुंचकर कागजी कार्यवाही एवं विधानसभा के औपचारिकता पूरी की। विधानसभा पहुंचने पर नवनिर्वाचित विधायकों को उपलब्ध कराई जा रही जानकारी से उन्हें अवगत कराया गया। विधानसभा के अधिकारियों ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर उनका स्वागत किया और ससम्मान विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा के कक्ष तक ले गए। उसके पश्चात् पहली बार के निर्वाचित विधायकों के लिए बनाए गए हेल्प डेस्क द्वारा पूरी जानकारी प्रदान की गई। विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा कागजी कार्यवाही पूरी की गई। निर्वाचन प्रमाण पत्र एवं व्यक्तिगत डाटा उपलब्ध कराया गया।

       विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि विधानसभा पहुंचना सुखद अनुभव हैं, मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के हमारे नेता सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी, खरगे जी, कुमारी सैलजा जी सहित प्रदेश के हमारे मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का आभार प्रकट करता हूं। मुझ जैसे कार्यकर्ता पर विश्वास प्रकट कर कोटा का कांग्रेस प्रत्याशी बनाया। कोटा के मतदाताओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अपने सभी शुभचिंतकों का जिन्होंने इस चुनाव में लगन एवं मेहनत से काम किया और मुझे विधायक निर्वाचित होने में मदद की, उन सबका बहुत-बहुत आभार। कोटा के मतदाताओं द्वारा प्राप्त इस सम्मान की रक्षा करते हुए कोटा विधानसभा के विकास के लिए काम करता रहूंगा। विधानसभा पहुंचना मेरे लिए सुखद अनुभूति हैं।