24 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। मिजोरम में चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल दी। अब यहां 4 दिसंबर को मतगणना होगी

       नई दिल्ली। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को होनी है। इस बीच चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। मिजोरम में चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल दी। अब यहां 4 दिसंबर को मतगणना होगी।

मतगणना की तारीख बदलेन की उठी थी मांग

       राज्य में मतगणना की तारीख बदलने की मांग उठ रही थी। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एकमत थीं। दलों का कहना था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है। ऐसे में ईसाई समुदाय बहुत प्रदेश में मतगणना की तिथि बदलना चाहिए। इस मांग पर कांग्रेस, भाजपा और एमएनएफ राजी थे।