24 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

जिला चिकित्सालय दुर्ग में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विशेष कार्यशाला का आयोजन

       दुर्ग। जिला अस्पताल में 1 दिसंबर 2023 को हेपेटाइटिस बी एवं सी तथा एच.आई.वी. विषय पर कार्यशाला का अयोजन किया गया। जिसमे डॉक्टर अनिल विवेक सिंह एवं डॉक्टर आशीष चंद्र देवांगन गेस्ट्रोलॉजिस्ट द्वारा हेपेटाइटिस बी एवं सी के संबंध में एवं पोस्ट एक्सपोजर प्रोफिलेक्सिस के बारे में जानकारी दी गई। डॉक्टर आशीष ने बताया कि हेपेटाइटिस संक्रमित व्यक्ति के खून या सिरम से संपर्क में आने पर व्यक्ति को हेपेटाइटिस बी की वैक्सीन एवं एंटीबायोटिक दी जाती है। डॉक्टर अनिल सिन्हा ने बताया कि एच आई वी से संक्रमित व्यक्ति के ब्लड या सिरम के संपर्क में आने पर पोस्ट एक्सपोजर प्रोफिलेक्सिस फिक्स डोज कॉम्बिनेशन की दवाई 28 दिन तक ली जानी चाहिए। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला अस्पताल दुर्ग में पोस्ट एक्सपोजर होने पर वैक्सीन एवं एंटीबायोटिक तथा दवाई की पर्याप्त उपलब्धता है। आयोजित कार्याशाला में सिविल सर्जन डॉक्टर अरुण साहू एवं डॉक्टर अखिलेश यादव एवं अन्य सभी विशेषज्ञ मौजूद थे।

विधानसभा निर्वाचन-2023: मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने हेतु अधिकारियों को ड्यूटी लगाई गई

       दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन-2023 के परिप्रेक्ष्य में मतगणना दिवस 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना स्थल श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई में मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग श्री अश्वनी देवांगन को प्रभारी अधिकारी, संपूर्ण मतगणना स्थल, आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग, अपर कलेक्टर एवं कार्य. मजिस्टेªट दुर्ग श्री लोकेश चन्द्राकर को मतगणना ड्यूटी, अधिकारी/कर्मचारी के प्रवेश द्वार, अपर कलेक्टर एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग श्रीमती योगिता देवांगन को मीडिया प्रवेश द्वार, संयुक्त कलेक्टर एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग श्री दीपक निकुंज को प्रमाण पत्र वितरण मंच, नायब तहसीलदार एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग को श्री ढालसिंह बिसेन को पब्लिक प्रवेश द्वार, नजूल तहसीलदार एवं कार्य. मजिस्ट्रेट दुर्ग श्री श्याम लाल साहू को राजनीतिक पार्टी एजेंट प्रवेश द्वार पर ड्यूटी लगाई गई है।  

विधानसभा निर्वाचन-2023: दो दिसम्बर तक 7792 डाकमत पत्र प्राप्त

       दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 02 दिसम्बर 2023 तक कुल 7792 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। जिला निर्वाचन कार्यालय से अधिकृत नोडल अधिकारी डाक मतपत्र अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन में डाकमत पत्र 1095, विधानसभा क्षेत्र क्र. 63 दुर्ग ग्रामीण में डाकमत पत्र 1415, विधानसभा क्षेत्र क्र. 64 दुर्ग शहर में डाकमत पत्र 2261, विधानसभा क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर में डाकमत पत्र 955, विधानसभा क्षेत्र क्र. 66 वैशाली नगर में डाकमत पत्र 1134 एवं विधानसभा क्षेत्र क्र. 67 अहिवारा में 932 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है। इनमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 6846, डाक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 486 और विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 प्लस एवं कोविड प्लस के डाकमत पत्र 460 शामिल है।

 

विधानसभा निर्वाचन 2023: मतगणना कार्य के लिए किया गया रेंडमाईजेशन

       दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन के तहत मतगणना कार्य हेतु 6 विधानसभाओं के प्रेक्षकों श्री नितिन सिंग भादूरिया, श्री आर ललवेना, श्री दीपक कुमार मीना, डॉ.राज कृष्ण पृथी, श्री सुवेन्दू कंनयूंगा,े श्री सुकुमार सरकार, श्री तारीक महबूद, डॉ.बी.नवीन कुमार, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में मतगणना कार्य के लिए रेंडमाईजेशन किया गया। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में रेंडमाईजेशन की कार्यवाही की गई।

       इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित थे।