
रायपुर :धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना के अंतर्गत आज मोहला, मानपुर और अंबागढ़ चौकी विकासखंडों के वासड़ी, खड़गांव और आतरगांव ग्राम पंचायतों में लाभ संतृप्ति शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा जनजातीय समुदाय और ग्रामीणों को त्वरित सेवाएं प्रदान की गईं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को पोषण आहार और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिया गया, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गईं। राजस्व विभाग ने जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र बनाए, खाद्य विभाग ने राशन कार्ड जारी किए, जबकि आयुष्मान कार्ड, आधार पंजीयन, सिकल सेल जांच, जनधन खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, पेंशन, बीमा योजनाओं सहित अनेक सेवाएं मौके पर उपलब्ध कराई गईं।
आतरगांव शिविर में 17 ग्रामों से 970 ग्रामीण उपस्थित रहे, जहां 180 आधार कार्ड, 26 आयुष्मान कार्ड, 349 आय प्रमाण पत्र सहित कुल 11 योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिला। खड़गांव में 432 ग्रामीणों को 85 आधार कार्ड, 29 राशन कार्ड, 6 पीएम किसान सम्मान निधि, 7 पीएम मातृ वंदना योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। वहीं वासड़ी शिविर में 26 आधार कार्ड, 14 पेंशन प्रकरण, 20 सिकल सेल जांच, 17 राशन कार्ड सहित दर्जनों हितग्राही लाभान्वित हुए।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बन रहा टेक्नोलॉजी हब : नवा रायपुर में कामन फैसिलिटी सेंटर की स्थापना को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भिलाई स्टील प्लांट के नवनियुक्त निदेशक चित्त रंजन महापात्र ने की सौजन्य मुलाकात