26 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

नगर पालिका क्षेत्र में शुरू हुआ ‘चाँवल उत्सव तिहार’, 1 से 7 जून तक मिलेगा मुफ्त राशन

       भिलाई| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की गारंटी और छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत देशभर में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त चाँवल वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका क्षेत्र में ‘चाँवल उत्सव तिहार’ का आयोजन 1 जून से 7 जून 2025 तक किया जा रहा है।

       पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के माध्यम से कोरोना काल से प्रारंभ इस योजना के चलते देश में कोई गरीब भूखा नहीं सोताछत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में इस योजना का सकारात्मक असर देखने को मिला है।

       वर्तमान केंद्र सरकार की पहल से भुखमरी पर रोक, आर्थिक सशक्तिकरण और ग्रामीण पलायन में कमी आई है। इससे पहले कांग्रेस शासनकाल में देश में भुखमरी चरम सीमा पर थी और प्रधानमंत्री को एक समय का भोजन बचाने की अपील करनी पड़ती थी।

अब स्थिति में बदलाव:

  • हर व्यक्ति को भरपेट भोजन मिल रहा है।

  • पक्का मकान, सुधरी आर्थिक स्थिति और

  • भारत की अर्थव्यवस्था आज विश्व में तीसरे स्थान पर पहुँच चुकी है।

चाँवल उत्सव तिहार का आयोजन:

  • तिथि: 1 जून से 7 जून 2025

  • स्थान: नगर पालिका क्षेत्र की सभी राशन दुकानें

  • लाभ: सभी हितग्राही जून, जुलाई, अगस्त के तीन माह का मुफ्त चाँवल एक साथ ले सकते हैं।

हितग्राहियों से अपील:

       नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा और खाद्य विभाग के सभापति व वार्ड 11 के पार्षद विकास तंबोली ने सभी हितग्राहियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में राशन दुकानों पर पहुँचकर मुफ्त राशन प्राप्त करें और ‘चाँवल उत्सव तिहार’ में भाग लें।

मुख्य बिंदु संक्षेप में:

  • 80 करोड़ लोगों को मुफ्त चाँवल

  • 1 से 7 जून तक ‘चाँवल उत्सव तिहार’

  • तीन माह का चाँवल एक साथ मिलेगा

  • नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद ने हितग्राहियों से अपील की

  • देश में भुखमरी और पलायन में कमी