26 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

पौधा लगाना छोड़ उसका हो रहा है दुरुपयोग-अमर सोनकर





भिलाई/ भाजपा नेता अमर सोनकर ने कहा की पौधा को लगाना छोड़ इधर उधर फेंका जा रहा है आयुक्त महोदय ध्यान दें, दरसल हुवा यू,पर्यावरण दिवस के मौके पर लिंक रोड स्थित अपने मित्र प्रेम रतन गहलौत की दुकान पर टुटे हुए पौधों को देखकर मैंने उससे कहा कि आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर तुम लोग पौधों को लाकर , लगाने की जगह नष्ट कर रहे हो। मेरे मित्र प्रेम रतन गहलौत ने बताया कि कैम्प-1, शहीद स्मारक के समीप किसी ने पौधों को लाकर सड़क पर फेक दिया था। एक व्यक्ति ने उसे यह पौधे लाकर दिया है। उत्सुकतावश शहीद स्मारक गया। वास्तव में वहाँ पौधे इधर उधर फेकें हुए थे।
नगर निगम भिलाई के आयुक्त  से निवेदन है कि पौधों को लाकर , लगाने की जगह उसे नष्ट करने वालों और इस प्रकार के तत्वों को पौधे उपलब्ध कराने वालों पर निश्चित रूप से कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि लोग पौधे के महत्व को समझें।अमर सोनकर,पुर्व जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, भिलाई, ने जानकारी दी है






original_title

You may have missed