29 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पहली बार दिखा यह तेवर

महुआ के पेड़ तले लगी चौपाल में सीएम ने सुनी ग्रामीणों की पीड़ा
पेयजल संकट को लेकर मुखर हुए ग्रामीण, सीएम ने मौके पर लिया संज्ञान

जलजीवन मिशन की प्रगति पर सवाल, पीएचई अधिकारियों को लगाई फटकार
सब इंजीनियर से असंतोषजनक जवाब मिलने पर सीएम सख्त

काम करो या सस्पेंड हो जाओ – सीएम साय की स्पष्ट चेतावनी
सरकारी लापरवाही पर दिखा मुख्यमंत्री का रौद्र रूप

तालियों की गूंज के बीच ग्रामीणों ने जताया समर्थन
कठोर निर्णय पर आमजन ने जताया भरोसा और सराहना

       रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आमतौर पर सरलता और सहजता के रूप में पहचाने जाते हैं,लेकिन जब बात सरकारी योजनाओं में लापरवाही या अनियमित्ता की आती है तो उनका रौद्र रूप भी देखने को मिलता है। आज ऐसा ही वाक्या गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के ग्राम चुकतापानी में देखने को मिला। मुख्यमंत्री सुशासन तिहार के अन्तर्गत आज आकस्मिक भ्रमण में चुकतापानी पहुंचे, महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या बतायी।

       मुख्यमंत्री ने तत्काल पीएचई विभाग के अधिकारियों को बुलाया। उन्होंने सब इंजिनियर से गांव में हैण्डपम्प की संख्या और जलजीवन मिशन के बारे में ग्रामवासियो से पूछा। सब इंजीनियर का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह सरकारी काम है, कोई मजाक नहीं है। काम करो या सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो। उनका यह रूप देखकर वहां मौजूद सरकारी अमला सहम गया, जबकि ग्रामीणों ने तालियां बजाकर उनका समर्थन किया।