27 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

रक्तदान शिविर में 19 यूनिट ब्लड एकत्रित

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, सीएमएचओ डॉक्टर जेपी मेश्राम, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर ए के साहू के निर्देशानुशार जिला चिकित्सालय  में मरीजों के लिए आपात स्थिति को देखते हुए रक्त की उपलब्धता बनाए रखने हेतु दुर्ग जिला रक्त केन्द्र के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। 20 जनवरी 2024  को  दुर्ग जिला देवांगन समाज  द्वारा परमेश्वरी आश्रम बघेरा में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया  जिसमें  कुल 19 यूनिट बहुमूल्य रक्त एकत्रित  किया गया स जिला रक्त केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार अग्रवाल एवं प्रभारी अधिकारी डॉक्टर नेहा नलवाया के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में डॉ. पीयूष गायक ,डॉ दिनेश प्रजापत, काउंसलर एंथोनी ,वरिष्ठ लैब तकनीशियन रोशन सिंह  सुपरवाइजर रूपेश सर्पे, स्टाफ नर्स तरूणा रावत, प्रयोगशाला टेक्नीशियन  तीरथ, तरनुम्म, महेंद्र चंद्राकर, चतुर्थ श्रेणी श्री कौशल साहू, देवांगन समाज से श्री दुष्यन्त देवांगन  आदि की  उपस्थिति व सहयोग से कैंप का सफल सम्पादन किया गया द्य कैंप के सफल सम्पादन हेतु नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट  कर आगे भी अनवरत रक्तदान किए जाने के हेतु प्रोत्साहित कर  सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

You may have missed