26 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

गिरहोला में निकाली गई तिरंगा यात्रा, “भारत माता की जय” के नारों से गूंजा गांव

ग्राम पंचायत कार्यालय से लेकर शासकीय स्कूल तक निकाली गई गौरव यात्रा
तिरंगे के साथ गांव के हर कोने में पहुँचा देशभक्ति का संदेश

‘भारत माता की जय’ से गूंजा आसमान, स्कूली बच्चों ने जगाई देशप्रेम की भावना
नन्हे कदमों में दिखा वीर जवानों के लिए अटूट सम्मान

सरपंच से लेकर शिक्षक तक, हर वर्ग ने बढ़ाया कदम देश की एकता के संग
ग्रामवासियों की सहभागिता बनी राष्ट्रीय एकता की मिसाल

सेना के सम्मान में एकजुट हुआ गिरहोला, गांव में बना देशभक्ति का उल्लासपूर्ण माहौल
तिरंगे के साथ गांव ने रचा गौरव और कृतज्ञता का पर्व

       गिरहोला। आदर्श ग्राम पंचायत गिरहोला में आज देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला, जब भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा ग्राम पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर गौठान और मुख्य मार्ग से होते हुए शासकीय स्कूल परिसर तक पहुँची।

       जोश और उत्साह से भरे स्कूली बच्चों ने “भारत माता की जय” और “वीर जवानों की जय” के नारों से पूरे ग्राम को गूंजा दिया। देशप्रेम की इस भावना ने ग्रामीणों को भावविभोर कर दिया।

       इस यात्रा में ग्राम पंचायत सरपंच घनश्याम बंजारे, पंचगण उमेश बंजारे, हेमन्त कुर्रे, हेमा बंधे, राजेश्वरी सोने, भवन कोषरे, आराधना सोने, रमेश राउत (रोजगार सहायक), प्रधानपाठक बी.पी. साहू, शिक्षकगण हेमलता, डिगेश्वरी, पारखी बंजारे, मेठिया बंजारे, अंजनी, सुनीता सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

       इस आयोजन ने सेना के प्रति सम्मान और राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूती दी।