15 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

“काया” उपन्यास का लोकार्पण 17 मई को रायपुर में

जया जादवानी के बहुचर्चित उपन्यास ‘काया’ का लोकार्पण 17 मई को रायपुर में
– मंजुल प्रकाशन से प्रकाशित स्त्री चेतना पर केंद्रित नवीनतम रचना

लोकार्पण में सियाराम शर्मा करेंगे अध्यक्षता, साहित्यजगत की हस्तियों की होगी उपस्थिति
– विद्या राजपूत, रवि अमरानी, आनंद बहादुर देंगे समीक्षात्मक वक्तव्य

कविता और संगीत का समन्वय: वसु गंधर्व और निवेदिता शंकर का काव्य गायन
– साहित्यिक संगीत से सजेगा सांस्कृतिक मंच

जसम की अपील: रायपुर के साहित्य प्रेमी इस विचारोत्तेजक आयोजन का बनें हिस्सा
– आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सोनी का संचालन व लेखिका रूपेंद्र तिवारी का आभार प्रदर्शन

       रायपुर। देश के प्रतिष्ठित साहित्यिक संगठन जन संस्कृति मंच (जसम) की रायपुर इकाई की सदस्या एवं चर्चित कथाकार जया जादवानी के नवीनतम उपन्यास “काया” का लोकार्पण 17 मई को शाम 6 बजे वृंदावन हॉल, रायपुर में होगा।

       यह उपन्यास भोपाल के प्रतिष्ठित मंजुल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। “काया” में नारी संवेदना और अस्तित्व को एक अछूते और गहन दृष्टिकोण से प्रस्तुत किया गया है। लेखिका जया जादवानी ने स्त्री प्रश्नों को अपने लेखन का केंद्र बिंदु बनाते हुए स्त्री के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक पहलुओं को गहराई से उकेरा है।

       इस लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय साहित्य अकादमी के सदस्य और वरिष्ठ आलोचक सियाराम शर्मा करेंगे। इस अवसर पर समीक्षक विद्या राजपूत, रवि अमरानी एवं जसम रायपुर के अध्यक्ष आनंद बहादुर विचार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सोनी करेंगे।

       विशेष प्रस्तुति के रूप में वसु गंधर्व और निवेदिता शंकर की प्रतिष्ठित जोड़ी चुनिंदा कविताओं का गायन प्रस्तुत करेगी। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन लेखिका रूपेंद्र तिवारी द्वारा किया जाएगा।

       जन संस्कृति मंच ने रायपुर और आसपास के समस्त साहित्यप्रेमियों से आयोजन में सहभागिता की अपील की है।