
रायपुर। रायपुर के जेल रोड स्थित बेबीलोन होटल में आग लग गई। आग होटल के तीसरी मंजिल पर लगी थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया है। काफी दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थी। कमर्शियल इलाका होने के चलते होटल के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। जिन्हें पुलिस की टीम ने वहां से दूर किया।
होटल में आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आग किचन के डक(एडजस्ट) के रास्ते से कमरे तक पहुंची। होटल से किचन और एक कमरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। जांच जारी है।
आगजनी की घटना के बाद मौके पर मौजूद होटल मैनेजमेंट कुछ कहने से बचते दिखा। वे अपने स्टाफ के अलावा मीडिया को घटनास्थल के करीब जाने से रोकते रहे। साथ ही फोटो वीडियो लेने से मना करते रहे। होटल का फायर सिस्टम भी फेल रहा।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुपीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की
राज्यपाल रमेन डेका ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से की मुलाकात, समूह की महिलाओं क़ो बेहतर कार्य के लिए किया प्रोत्साहित