24 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

रायपुर के बेबीलोन होटल में लगी आग, करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

       रायपुर। रायपुर के जेल रोड स्थित बेबीलोन होटल में आग लग गई। आग होटल के तीसरी मंजिल पर लगी थी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पा लिया है। काफी दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थी। कमर्शियल इलाका होने के चलते होटल के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। जिन्हें पुलिस की टीम ने वहां से दूर किया।

       होटल में आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आग किचन के डक(एडजस्ट) के रास्ते से कमरे तक पहुंची। होटल से किचन और एक कमरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है। जांच जारी है।

       आगजनी की घटना के बाद मौके पर मौजूद होटल मैनेजमेंट कुछ कहने से बचते दिखा। वे अपने स्टाफ के अलावा मीडिया को घटनास्थल के करीब जाने से रोकते रहे। साथ ही फोटो वीडियो लेने से मना करते रहे। होटल का फायर सिस्टम भी फेल रहा।