4 May 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

बायोमेट्रिक उपस्थिति एवं स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को लेकर कलेक्टर दुर्ग से प्रतिनिधिमंडल की भेंट

       दुर्ग। दुर्ग ज़िले में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में स्वास्थ्य एवं बहुद्देशीय कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री वी.एस. राव तथा सीधा की जिला अध्यक्ष डॉ. विनिता धुर्वे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रात्रि 8:30 बजे कलेक्टर दुर्ग से भेंट की और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया।

       इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग में वर्तमान में व्याप्त समस्याओं पर निम्नांकित प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई:

1. बायोमेट्रिक उपस्थिति की बाध्यता पर चिंता:
प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर महोदय को अवगत कराया कि दुर्ग जिले में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों को सुबह 8 बजे तक उपस्थिति दर्ज करनी पड़ रही है, जिससे देर से पहुँचने के भय में दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ रही है और कर्मचारियों में मानसिक तनाव व्याप्त है। इस पर कलेक्टर महोदय ने स्पष्ट किया कि यदि थोड़ी देर से उपस्थिति होती है तो चिंता की बात नहीं है, कर्मचारी बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज करें, यदि संभव न हो तो पूर्व की भांति उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर सकते हैं।

2. सीएचसी धमधा में वेतन रोकने संबंधी आदेश:
सीएचसी धमधा के 34 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश पर चर्चा की गई। श्री वी.एस. राव ने इसे एक दिन के आकस्मिक अवकाश के रूप में स्वीकृत करने का निवेदन किया, जिस पर कलेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

3. बायोमैट्रिक ऐप में तकनीकी समस्याएं:
डॉ. विनिता धुर्वे ने अवगत कराया कि ऐप में तकनीकी समस्याओं के कारण कर्मचारियों की उपस्थिति ठीक से दर्ज नहीं हो पा रही है। इस पर कलेक्टर महोदय ने कहा कि थोड़ी देर होने पर भी उपस्थिति मान्य की जाएगी, और यदि ऐप काम न करे तो रजिस्टर में हस्ताक्षर करें।

4. VC के माध्यम से गवाही देने की व्यवस्था:
डॉ. रचना अग्रवाल ने जानकारी दी कि न्यायालय में गवाही के लिए बार-बार दुर्ग आना पड़ता है। इस पर कलेक्टर महोदय ने आश्वासन दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गवाही की सुविधा दी जाएगी। इस प्रस्ताव पर उपस्थित अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

5. फील्ड स्टाफ को बायोमेट्रिक से छूट:
प्रतिनिधिमंडल द्वारा फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को बायोमेट्रिक से छूट देने की मांग की गई, जिस पर कलेक्टर महोदय ने सहमति जताई और कहा कि फील्ड स्टाफ को बायोमेट्रिक की अनिवार्यता से मुक्त रखा जाएगा।

6. पोस्टमार्टम प्रशिक्षण कार्यशाला:
कलेक्टर महोदय ने दुर्ग जिले में पहली बार दो दिवसीय पोस्टमार्टम प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने एवं चिकित्सकों को रिपोर्टिंग की प्रक्रिया का प्रशिक्षण देने का आश्वासन दिया।

       इस भेंटवार्ता में रात्रि 8:30 से 9:30 बजे तक प्रतिनिधिमंडल एवं कलेक्टर के बीच सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई और समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक रुख दिखाया गया।

       इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. प्रफुल धीवर, डॉ. नरेंद्र गोलन, डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. ज्योति धुर्वे, डॉ. विभोर लाल, डॉ. जी.एस. ठाकुर, डॉ. कृष्णा डहरिया एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में कलेक्टर महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार प्रकट किया गया।