1 May 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

अहिवारा के बीरेभाट पंचायत में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम आयोजित, 28 जोड़ों ने लिए सात फेरे

       अहिवारा (दुर्ग): आज परियोजना अहिवारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीरेभाट में मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 28 नवयुगलों ने सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।

       इस शुभ अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय श्री विजय बघेल, अहिवारा विधायक माननीय श्री राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाडा, दुर्ग जिला अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, ग्राम पंचायत बीरेभाट के सरपंच श्री ज्ञान दास बंजारे एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

       सभी अतिथियों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को ₹35,000 का चेक भेंट स्वरूप प्रदान किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया गया।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:

  • कुल 28 जोड़ों का सामूहिक विवाह

  • सरकारी योजना के तहत आर्थिक सहायता वितरण

  • जनप्रतिनिधियों की सक्रिय उपस्थिति और सहभागिता

       इस आयोजन ने न केवल सामाजिक एकता को प्रोत्साहित किया, बल्कि जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहयोग प्रदान कर सामाजिक सरोकारों को भी मजबूती दी।