24 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार

       दुर्ग। प्रदेश के वन मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड  अंतर्गत ग्राम जामगांव (एम) में केन्द्रीय प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण कर अद्यतन कार्याें का जायजा लिया। सांसद श्री विजय बघेल व जिला एवं जनपद पंचायत के प्रतिनिधि भी साथ मौजूद थे। लघु वनोपजों के प्रसंस्करण हेतु लगभग 23 करोड़ की लागत से 110 एकड़  क्षेत्र में विभिन्न प्रसंस्करण इकाई स्थापित किया जा रहा है। वन मंत्री श्री कश्यप ने इन इकाई में प्रसंस्करण होने वाले उत्पाद की जानकारी ली। गोदामों में भंडारित वनोपज, मिलेट्स फसल, प्रसंस्करण पश्चात् वितरण आदि की भी जानकारी ली। उन्होंने प्रसंस्करण संयंत्र का भी अवलोकन किया। साथ ही निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वन मंत्री श्री कश्यप ने सम्पूर्ण इकाई परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को एक पेड़ माँ के नाम पर  लोगों से पौध रोपण करने की अपील की। इस अवसर पर डीएफओ श्री चंद्रशेखर परदेशी, एसडीएम श्री लवकेश ध्रुव एवं अन्य विभाग के अधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

 

 

पीएम आवास योजना अंतर्गत आवास 2.0 सर्वे पखवाड़े “मोर दुवार सांय सरकार” का सफल आयोजन

कलेक्टर तथा जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम चुनकट्टा के आवासों का सर्वे कर हितग्राहियों को दी शुभकामनाएं


दुर्ग।
जिले के विकासखंड पाटन के ग्राम पंचायत चुनकट्टा में आज प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास 2.0 सर्वे पखवाड़े “मोर दुवार सांय सरकार” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह तथा जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बजरंग दुबे ने आवासों का सर्वे कर हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने हितग्राही श्री अश्वनी एवं श्री नागेश को उनके आवास के सपने के साकार होने पर बधाई देते हुए उन्हें मिठाई एवं श्रीफल भेंट किया। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम पंचायत चुनकट्टा के विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने हितग्राही श्री पवित्र कुमार कोशले के नाम स्वीकृत आवास का भूमिपूजन कर समय सीमा में आवास पूर्ण कराने हेतु नोडल अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही प्रगतिरत आवासो में से श्रीमती कवली ठाकुर के आवास का निरीक्षण कर नोडल एवं सचिव को जल्द ही कार्य पूर्ण कराने निर्देशित किया। पूर्ण हो चुके आवास हितग्राही श्रीमती सुलोचना को नये आवास की शुभकामनाएं दी। हितग्राहियों ने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे जनपद पंचायत पाटन की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक, जनपद सदस्य चन्द्रिका कलिहारी, सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर, सरपंच, उपसरपंच, पंचगण, अन्य जनप्रतिनिधि, समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।