24 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

गैर संकार्य विभाग के कार्मिक कर्म शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित

[ad_1]

भिलाई /सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारियों को प्रेरित करने और पहचान देने के लिए प्रतिमाह ‘‘कर्म शिरोमणि पुरस्कार‘‘ प्रदान किया जाता है। शिरोमणि पुरस्कार, कार्यस्थल पर नवीनता, संसाधनों के बेहतर उपयोग, संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने हेतु उच्चतम स्तर के सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हुए तकनीकी/प्रक्रियात्मक अनुशासन के अनुपालन में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। इसी कड़ी में इस्पात भवन सभागार में आयोजित कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  संदीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (टीए एण्ड सीएसआर)  उत्पल दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा)  प्रमोद कुमार चोखानी एवं मुख्य महाप्रबंधक (मार्केटिंग एण्ड बीपी)  पी सुब्बा राव द्वारा गैर संकार्य विभागों के कर्मचारियों को शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
समारोह में गैर संकार्य क्षेत्र से  बालराम शुक्ला, तकनीकी एसोसिएट (नगर सेवाएं), के शशिधरन नायर, सेक्शन एसोसिएट (वित्त एवं लेखा), सुश्री लता एस पिल्लै, अनुभाग अधिकारी (मार्केटिंग एण्ड बीपी),  अफजल खान, अनुभाग अधिकारी (एचआर),  नरेन्द्र कुमार चन्द्राकर, सेक्शन एसोसिएट (प्रोजेक्ट-पीपी एण्ड ई),  ओंकर प्रसाद कौमिक, जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट (नगर सेवाएं), सुनील कुमार डोंगरे, इंजीनियरिंग एसोसिएट (नगर सेवाएं),  विजय बहादुर, सेक्शन एसोसिएट (नगर सेवाएं) एवं सुश्री रजनीबाला कश्यप, अनुभाग अधिकारी (नगर सेवाएं) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस पुरस्कार योजना के तहत, विजेताओं को सम्मान स्वरूप प्रबंधन द्वारा उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह व उनकी पत्नी के लिए प्रशस्ति पत्र और मिठाई का पैकेट प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त, पुरस्कार विजेता की तस्वीर उनके विभाग के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित भी की जाती है।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (परियोजनाएं) सुश्री बोन्या मुखर्जी, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं)  राजेश कुमार साहू, महाप्रबंधक (मार्केटिंग एण्ड बीपी)  पी राजीव, महाप्रबंधक (एचआर-मिल्स)  संजय द्विवेदी, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुश्री एन आशा, उप महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट-पीपी एण्ड ई)  जे के देवांगन, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) डी सी सिंह, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन-गैर संकार्य एवं खदान)  नरेन्द्र इंगले, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री जया रॉय व सुश्री जी एम व्ही पद्मिनी कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (नगर सेवाएं)  आर के गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन)  एम व्ही व्ही प्रसाद, उप प्रबंधक (नगर सेवाएं-सम्पदा)  मिलिन्द कुमार बन्सोड, सहायक प्रबंधक (नगर सेवाएं-प्रवर्तन)  देवानन्द चौहान एवं सहायक प्रबंधक (वित्त एवं लेखा)  सैमअुल आनन्द पीटर उपस्थित थे।

[ad_2]

original_title