24 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

विधायक गजेन्द्र यादव की निधि से पोलसाय पारा में बनेगा सामाजिक भवन, वार्डवासियों की उपस्थिति में हुआ भूमिपूजन




दुर्ग। वार्ड 27 पोलसाय पारा में विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से सामुदायिक भवन बनेगा जिससे यहां होने वाले धार्मिक सामाजिक आयोजनो में बैठक व्यवस्था में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने दुर्ग के अन्य सामुदायिक भवनो को दुरुस्त करने कहा है ताकि जरूरत पड़ने पर लोग भवन का उपयोग कर सके।

विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की वार्ड 27 पोलसाय पारा में ₹10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण करने महापौर अलका बाघमार एवं सभापति श्याम शर्मा के साथ भूमिपूजन किया। क्षेत्र के विकास के लिए हम लगातार कार्यरत हैं। विकास कार्यों की श्रृंखला निरंतर जारी है। दुर्ग शहर को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने योजनाबद्ध तरीके से काम हो रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। भवन निर्माण पूर्ण हो जाने पर क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। सुख दुख के आयोजन हो सकेंगे धूप बारिश बाधा नहीं बनेगी। इस दौरान उपस्थितजन को सम्बोधित करते हुए महापौर अलका बाघमार ने कहा की अब दुर्गवासियों को विकास को लेकर चिंता की कोई बात नहीं दुर्ग निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार आ गई है। दुर्ग में विकास के नये आयाम बनाने काम किया जायेगा।
इस दौरान एमआईसी मेंबर देवनारायण चंद्राकर, कांशीराम कोसरे, नीलेश अग्रवाल, नरेंद्र बंजारे, शिव नायक, ज्ञानेश्वर ताम्रकार पार्षद कुलेश्वर साहू, लीलाधर पाल, गोविन्द देवांगन, श्रीमति शशि द्वारिका साहू, मंडल अध्यक्ष बंटी चौहान, विनोद चंद्राकर, संभव जैन, राकेश देवांगन, जीतेन्द्र देवांगन सहित बड़ी संख्या वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।





original_title