
बेमेतरा पुलिस टीम ने साइबर ठगी के लिए किराए पर खाता देने वाले 28 खाताधारक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि इनके खातों से साइबर ठगी की 5 लाख 4 हजार रुपये से अधिक राशि का ट्रांजेक्शन हुआ है। साइबर टीम को जांच के दौरान खातों से ठगी की रकम के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली। इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही साइबर ठगी की राशि का ट्रांजेक्शन होना पाया गया।
सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत संचालित बैंकों के अकांउट की जांच में पाया गया कि कुल 28 बैंक खाताधारकों के खाते में साइबर धोखाधड़ी की राशि मिली है। अलग-अलग खातें में करीब 5 लाख 4 हजार रुपये से अधिक राशि का ट्रांजेक्शन हुआ है। ऐसे 28 खाताधारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए बेमेतरा पुलिस ने लोगों से अपील कर कहा कि बैंक खाता खोलते समय पूरी सतर्कता बरतें। किसी दलाल या अज्ञात व्यक्ति पर निर्भर न रहें व लालच में आकर अपना बैंक खाता किराए पर न दें। यादि आपके खाते में अचानक पैसा आता है और वह पैसा कहां से आया, इसकी जानकारी आपको नहीं है, जो पैसा आपके खाते में आया है, अगर वह आपका नहीं है तो तत्काल अपने बैंक खाता शाखा में संपर्क कर जानकारी दें और भविष्य में आने वाली समस्या से बचें।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुपीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की
राज्यपाल रमेन डेका ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से की मुलाकात, समूह की महिलाओं क़ो बेहतर कार्य के लिए किया प्रोत्साहित