
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक फर्जी तबादला आदेश ने हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि यह आदेश महानदी मंत्रालय से आया है। इस मामले में सफाई देते हुए विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने कहा कि किसी ने उनके नाम से फर्जी आदेश जारी किया है। उन्होंने राखी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। आरपी वर्मा ने शिक्षा निदेशक दिव्या मिश्रा को लिखे पत्र में कहा है कि 1 मार्च को 6 व्याख्याताओं और शिक्षकों के लिए जारी किया गया तबादला आदेश पूरी तरह से फर्जी है। उन्होंने इस आदेश को अवैधानिक बताया है और तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। इस पत्र की प्रतिलिपि संभागीय संयुक्त संचालक बस्तर, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग के साथ ही रायपुर, कोंडागांव, धमतरी, कोरबा, बेमेतरा, बिलासपुर, राजनांदगांव, गरियाबंद और दुर्ग के जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को भी भेजी गई है। इन जिलों में शिक्षकों और व्याख्याताओं का तबादला किया गया।
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुपीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की
राज्यपाल रमेन डेका ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से की मुलाकात, समूह की महिलाओं क़ो बेहतर कार्य के लिए किया प्रोत्साहित