
जामनगर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के लिए गुजरात दौरे पर हैं| इसके अंतर्गत पीएम मोदी का शनिवार की शाम जामनगर में आगमन हो गया है| पीएम मोदी के आगमन के चलते जामनगर के दिव्यम सर्कल से पायलट बंगला तक रोड शो जैसा माहौल दिखा| सड़क की दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को जमा हो गए| जामनगर एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए| पीएम मोदी जामनगर के सर्किट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान सासनगीर, सोमनाथ और वनतारा जाएंगे| साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे| पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये हैं| सासनगिर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है| भालछेल हेलीपैड से लेकर सिंहसदन तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं| सभी वन्य जीव अधिकारी भी सासन पहुंच गये हैं| विश्व वन्यजीव दिवस 3 मार्च को मनाया जाएगा। शेरों के संरक्षण एवं प्रजनन परियोजना को लेकर बैठक होगी| पीएम मोदी के दौरे से जुड़े सुरक्षा कारणों के चलते गिर सफारी 2 और 3 मार्च को पर्यटकों के लिए बंद रहेगी|
More Stories
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुपीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की
राज्यपाल रमेन डेका ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से की मुलाकात, समूह की महिलाओं क़ो बेहतर कार्य के लिए किया प्रोत्साहित