3 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

रेल मंत्री को हटाने सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन शील ने उठाई मांग


भिलाई /अश्विनी वैष्णव के रेल मंत्री रहते हुए 6 बड़े रेल हादसे, 3 महीने में एक रेल दुर्घटना एवं रेलवे की अव्यवस्था को देखते हुए वैष्णव को हटाकर किसी समझदार योग्य अनुभवी व्यक्ति को बनाया जाए रेल मंत्री … सुमन शील दिल्ली में 15 फरवरी शनिवार की रात को रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के इस दुखद घटना के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने रेल विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र भेजकर केंद्रीय रेल मंत्री को बदलने की मांग की है तथा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर को अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाला बताया है एवं शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की कामना की है। सुमन शील ने कहा कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को अचानक ट्रेन का प्लेटफार्म बदल गया, जिससे भगदड़ हुई, प्लेटफार्म बदले जाने के कारण इस हादसे के लिए रेलवे विभाग पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और रेल मंत्री की असंवेदनशीलता को उजागर किया है। अश्विनी वैष्णव के रेल मंत्री रहते हुए अभी तक 6 बड़े हादसे और 350 से अधिक लोगों ने जान गंवाई है। 2021से संभाले चार साल के कार्यभार में रेल विभाग की कोई बड़ी उपलब्धि नहीं हुई है बल्कि 6 बड़े रेल हादसे 13 जनवरी 2022 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी के पास डिरेल हुई जिसमें 9 यात्रियों की मौत हुई। 2 जून 2023 ओडिशा के बालासोर में भयानक रेल हादसा हुआ जिसमें 290 लोगों की मौत हुई थी। 900 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। यहां पर तीन ट्रेनों में टक्कर हुई थी। 25 अगस्त 2023 तमिलनाडु के मदुरै स्टेशन के पास भीषण ट्रेन हादसा हुआ जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी। 11 अक्टूबर 2023 बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन के पास ट्रेन डिरेल हो गए इस हादसे में 4 यात्री की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए। 29 अक्टूबर 2023 आंध्र प्रदेश के कोट्टावालसा स्टेशन के पास ट्रेन बेपटरी हो गई जिसमें 14 लोगों की मौत हुई कई लोग घायल हो गए। 18 जुलाई 2024 यूपी के गोंडा स्टेशन के पास रेल डिरेल हुई जिसमें 4 लोगों की मौत हुई और 25 लोग घायल हो गए। इसके अलावा इन वर्षों में सैकड़ों मालगाड़ी और यात्री गाड़ी डिरेल हो चुकी है जिस वजह रेल यातायात प्रभावित हुए है । वही रेलवे अधिकारियों के संरक्षण में भिलाई पावर हाउस रेलवे पटरी के किनारे अवैध कारोबार से लेकर रेलवे जमीनो पर भू माफियाओं का कब्जा हुआ है। ट्रेन के भीतर एसी बोगियों में बढ़ते चोरियों की घटना से लेकर लोगों को बासी भोजन मिलना, कुछ सालों से रेलवे के तमाम दावों को खोखला साबित किया है और रेलवे की नाकामी से केन्द्र सरकार की छवि धूमिल हो रही है। आरटीआई में मिले दस्तावेजों के अनुसार खुलासा में जब से अश्विनी वैष्वण रेल मंत्री बने हैं, रेल हादसे बढ़ गए हैं। ऐसे में बिना देर किए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को उनके पद से हटाकर किसी समझदार योग्य अनुभवी व्यक्ति को रेलवे मंत्री का पद देना चाहिए।



original_title