2 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

आईटीबीपी जवान की चोरी की करतूत, सीसीटीवी से हुआ सब कुछ साफ





रायपुर: पुलिस ने चोरी के केस में इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान मुकेश कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राम गोठडा भूरकान थाना दादिया जिला सीकर राजस्थान का रहने वाला है। हाल में सेक्टर 29 नवा रायपुर में रह रहा था। उसकी ड्यूटी भी वहीं थी।आरोपित ने पांच सूने मकानों को अपना निशाना बनाया था। राखी पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी के 11 नग अलग-अलग कंपनी के लैपटॉप, दो नग ट्रॉली बैग, कपड़ा, दो हाथ घड़ी, आठ नग लैपटॉप चार्जर, दो एलईडी टीवी जब्त किया है।प्रार्थी अमन कुमार तिवारी ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे ब्लाक नं. 14 मकान नं. 307 सेक्टर 29 नवा रायपुर में रहते हैं। बालको मेडिकल सेंटर नवा रायपुर के चिकित्सा अभिलेख विभाग में एग्जीक्यूटिव पद पर कार्यरत हैं। प्रार्थी सात जनवरी की सुबह नौ बजे घर में ताला लगाकर ड्यूटी चले गए थे।दोपहर तीन बजे घर आए, तो देखा कि मुख्य दरवाजे की कुंडी और ताला टूट कर नीचे पड़े थे। अंदर जाकर देखा बेड रूम में रखा डेल कंपनी का लैपटॉप, हार्ड डिक्स एवं सफारी कंपनी का ट्रॉली बैग नहीं थे। पुलिस ने अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू की।

सीसीटीवी की जांच से मिले सुराग
सीसीटीवी की जांच की गई। चोरी के पुराने आरोपितों की पतासाजी की गई। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपित के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। आरोपित की पहचान नवा रायपुर सेक्टर 29 निवासी मुकेश कुमार चौधरी के रूप में हुई। पतासाजी कर उसे पकड़ा गया।प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर मुकेश कुमार चौधरी द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपित द्वारा थाना राखी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर स्थित पांच सूने मकानों के ताला तोड़कर चोरी की है।

 






original_title