27 July 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, काटने व संशोधन का काम जारी

       दुर्ग। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आज 10 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र 63 दुर्ग ग्रामीण के शहरी मतदान केंद्रों के सुपरवाइजर और बूथ लेवल ऑफिसर्स की समीक्षा बैठक एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री मुकेश रावटे, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री महेश राजपूत एवं अतिरिक्त तहसीलदार दुर्ग श्री प्रफुल्ल गुप्ता द्वारा ली गई। बैठक में निर्वाचक नामावली के अद्यतन कार्य हेतु चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत नवीन नाम जोड़ने, नाम विलोपन, संशोधन आदि के संबंध में केंद्रवार समीक्षा की गई। पूर्व से तैयार किए गए एएसडी सूची के अनुसार स्थाई रूप से स्थानांतरित, मृत निर्वाचकांे के नाम हटाने हेतु कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत कम वाले केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु ज्यादा ध्यान देने कहा गया है। पीएसई, डीएसई वाले का भी शत-प्रतिशत निराकरण करने निर्देश दिए गए। एसडीएम श्री मुकेश रावटे ने आयोग के मंशानुरूप एसएसआर कार्यक्रम अर्हता तिथि एक जनवरी .2024 के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसमें मुख्य रूप से मतदाता सूची का ईपी रेशियो जनगणना के 18$ जनसंख्या के समतुल्य करना, मतदाता सूची में लिंगानुपात जनगणना के समतुल्य करना, 18 से 19 आयु वर्ग समूह के नए पात्र मतदाताओं का सूची में पंजीयन के प्रतिशत में वृद्धि करना, मतदाता सूची में सेवा कर्मियों के पंजीयन को बढ़ाना, जनगणना से प्राप्त 18$ दिव्यांगों के आंकड़ों का पंजीयन करना, समाज के बहिष्कृत एवं उपेक्षित समूह एवं समुदाय के लोगों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करना, आदि शामिल है। बैठक में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री महेश राजपूत, श्री प्रफुल्ल गुप्ता, एवं सीईओ जनपद पंचायत दुर्ग श्री शैलेश भगत भी उपस्थित थे।

You may have missed