2 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

दुर्ग के अधिवक्ताओ ने किया रक्तदान





दुर्ग /दुर्ग जिला न्यायालय परिसर में जिला अधिवक्तागण द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 31 जनवरी  शुक्रवार को जिला न्यायालय ग्रंथालय सभागार में अधिवक्ता हनी गौरव शर्मा एल एल.एम. के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
जिला न्यायाधीश  डॉ. प्रज्ञा पचौरी सहित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एवं विशेष न्यायाधीश उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विशेष योगदान संरक्षक रूप में अधिवक्ता संजय विश्वकर्मा एवं प्रह्लाद क्षीरसागर  का रहा जो ये सभी सदैव से अधिवक्ताओं के हित में रक्तदान आयोजित कड़ते आ रहे हैं। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन अधिवक्ता एवं उनके परिवार द्वारा रक्तदान किया गया जिन्हें ज़रूरत के समय रक्त आपूर्ति कराई गई थी।
कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छया से ब्लड डोनेट करने स्वप्रेरित होकर पहुँचने लगे। कार्यक्रम में negative ग्रुप का ब्लड भी दानदाता द्वारा डोनेट किया गया है और पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तवीरों की संख्या बहुत रही है। कार्यक्रम में महिला रक्तवीर दानदाताओं की संख्या अधिक रही। उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हनी गौरव शर्मा द्वारा पहले भी प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में विधिक सहायता टीम के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित किये गए हैं जिससे अधिवक्ताओं सहित न्यायाधीशगण एवं न्यायालय कर्मचारियों के परिवारों को भी आवश्यकता पर रक्त मुहैया कराया गया है।
कार्यक्रम में संघ की अध्यक्ष सुश्री नीता जैन, सचिव रविशंकर, उपाध्यक्ष प्रशांत जोशी, कोषाध्यक्ष अनिल जायसवाल, सहित पदाधिकारी बजरंग श्रीवास्तव उपस्थित रहे और रक्तदाताओं की हौसला अफ़ज़ाई किये। जब किसी अनजान के खून से बचती है किसी अपने की जान तब समझ आता है क्या है रक्तदान। करके देखो,, अच्छा लगता है।






original_title