2 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

दशहरा मैदान में ना बनाया जाए बैडमिंटन कोर्ट- राजेश श्रीवास्तव





भिलाई / भिलाई खुर्सीपार के दशहरा मैदान में होने वाले बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण का विरोध शुरू हो गया है, दशहरा का आयोजन करने वाली समिति ने निगम आयुक्त राजीव पांडे से मिलकर, इस निर्माण कार्य को अन्य जगह करने की मांग की है नवजागृति विजयादशमी उत्सव समिति श्रीराम चौक, दशहरा मैदान, जोन-2, सेक्टर-11, खुर्सीपार, भिलाई, जिला-दुर्ग (छ.ग.)के अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौपकर दशहरा मैदान (श्री राम चौक) जोन-2 सेक्टर-11, खुर्सीपार, भिलाई में नगर निगम द्वारा कराये जा रहें बैड मिंटन कोर्ड को अन्य मैदान मे कराये जाने का अनुरोध किया है राजेश श्रीवास्तव ने निगम आयुक्त से मिलकर बताया कि यहा पर में विगत 11 वर्षों से नवजागृत्ति विजया दशमी उत्सव समिति दशहरे का आयोजन करते आ रही है। इस दशहरे के आयोजन मे खुर्सीपार क्षेत्र के 20000 से 25000 निवासियों की निरंतर भागीदारी रहती हैं इस आयोजन को लेकर पूर्ववर्ती सरकार (कांग्रेस) के द्वारा 2019 में विभिन्न प्रकार की परेशानियों को खडाकर जैसे (दशहरा उत्सव के लिये परमिशन, ध्वनिविस्तारक यंत्र की अनुमति व बिजली आपूर्ति।) से संबंधित गतिरोध उत्पन्न कर इस आयोजन पर कब्जा करने की कोशिश उस समय की सरकार एवं कांग्रेस के नेताओं द्वारा किया गया था एवं उस मैदान में गतिरोध उत्पन्न करने के लिए शेड का निर्माण कर इस आयोजन को रोकने की भरपुर कोशिश की गई। परन्तु हमारी समिति द्वारा इस का पुरजोर विरोध करते हुए उच्च न्ययालय बिलासपुर में पूर्ववर्ती सरकार एवं कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई। जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा समिति के पक्ष में आदेश करते हुए जिला प्रशासन को 7 अक्टुबर 2019 तक आयोजन समिति को मैदान उपलब्ध कराने का आदेश दिया ताकि समिति 8 अक्टुबर को अपना आयोजन कर सके। एवं प्रशासन को समिति को सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध कराने का निर्देश न्यायालय द्वारा दिया गया। 2014 से निरंतर इस दशहरे का आयोजनं शांतिपूर्ण रूप से किया जा रहा है।
महोदय समिति को जानकारी प्राप्त हुआ है कि नगर निगम महापौर मद के परियोजना विभाग द्वारा उक्त मैदान में बैडमिंटन कोर्ड का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी कोई आवश्यकता नहीं है। पहले से ही उस मैदान के पास बैडमिंटन कोर्ड स्थित है इस की आवश्यकता नहीं है। उक्त मैदान में नगर निगम का मंगल भवन स्थित हैं जिसमे खुर्सीपार की गरीब जनता द्वारा शादी ब्याह पार्टी के लिए उपयोग किया जाता है। व समय-समय विभिन्न प्रकार आयोजन जैसे रामकथा, शिवकथा, महापुरुषों की जयंती, विभिन्न सांस्कृतिक एवं राजनैतिक कार्यक्रम, क्रिकेट प्रतियोगिता पुरे साल संचालित होते है। इस प्रकार के निर्माण से मैदान की संरचना खराब होगी। इस निर्माण कार्य को उक्त मैदान में न कराते हुए किसी और जगह स्थानांतरित करने का अनुरोध किया,  नगरी निकाय मंत्री अरुण साव, प्रभारी मंत्री विजय शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, दुर्ग सांसद विजय बघेल, नगरी निकाय सचिव और जिलाधीश को भी आवेदन देकर इस पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है ज्ञापन सौपने वाले मे अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव (राजू )कोषाध्यक्ष सत्यनारायण व्यास, पूर्व जोन अध्यक्ष जयशंकर चौधरी, पार्षद जोगेन्दर शर्मा, सहित समिति से जुड़े लोगो की उपस्थित रही






original_title