
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे विवादित हस्तियों में से एक राखी सावंत हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहती हैं. कभी शादी को लेकर तो कभी अपने तलाक को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर. इस वक्त एक्ट्रेस पाकिस्तान में हैं और उनसे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. राखी एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में छा गई हैं. राखी अब तक दो शादियां कर चुकी हैं.
उनकी पहली शादी 2019 में रितेश सिंह से हुई थी, लेकिन 2022 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने उसी साल दूसरी शादी आदिल खान दुर्रानी से की थी, लेकिन 2023 में दोनों का तलाक हो गया. साथ ही दोनों की शादी और तलाक को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. इसके बाद अब उनकी तीसरी शादी की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि वो तीसरी शादी भारत में नहीं ब्ल्कि पाकिस्तान में करने की सोच रही हैं, जिसका उन्होंने हिंट भी दिया है.
More Stories
श्रीनारायण सिंह बने राज्य सहकारी अधिकरण बिलासपुर के अध्यक्ष
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा स्थित अघोर गुरुपीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की