2 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी की तैयारी के लिए खास बल्ले से की 55 मिनट की प्रैक्टिस





Virat Kohli: विराट कोहली ने मुंबई में टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ के साथ अपनी बल्लेबाजी पर काम किया था. ये तो आप जानते ही होंगे. अब रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली आने के बाद वो एक खास बल्ले से प्रैक्टिस करते दिखे. उन्होंने उस बल्ले से रणजी में रन बरसाने की तैयारी की. उन्होंने उस बल्ले से 55 मिनट तक प्रैक्टिस की. अब सवाल ये है कि जिस बल्ले के साथ विराट ने नेट्स पर इतना वक्त गुजारा उसमें वाकई खास क्या है. बड़ी बात ये कि भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज ने उस बल्ले के साथ बिताए 55 मिनटों में क्या-क्या किया?

विराट कोहली के खास बल्ले में क्या है अलग?
सबसे पहले तो विराट कोहली के बल्ले की खासियत के बारे में जान लीजिए. विराट ने दिल्ली की नेट्स पर जिस बल्ले से प्रैक्टिस की वो आमतौर पर जो बल्ला होता है, उससे थोड़ा पतला दिखा. उसमें ब्लेड का हिस्सा ना के बराबर था. अब सवाल है कि इस तरह के बल्ले के साथ विराट ने 55 मिनट की ट्रेनिंग में क्या किया? विराट कोहली ने पहले 15 मिनट तक थ्रो डाउन लिया. इसमें 5 मिनट तक वो फ्रंटफुट के आगे की गेंदों को खेलते दिखे वहीं बाकी के 10 मिनट में बैकफुट पर बैक ऑफ़ लेंथ गेंदों को खेलने का रियाज किया. थ्रो डाउन के दौरान विराट ऑफ़ स्टंप की बाहर थोड़े बीट होते भी दिखे.

20 मिनट स्पिनर्स और 20 मिनट पेसर्स
थ्रो डाउन लेने के बाद विराट ने उस नेट्स का रुख किया जहां स्पिनर्स गेंदबाजी कर रहे थे. विराट कोहली ने स्पिनर्स वाली नेट्स पर 20 मिनट बिताए. इस दौरान उन्होंने बाएं हाथ के दो स्पिनरों- सुमित माथुर और हर्ष त्यागी की गेंदों को खेला. इस दौरान कोहली उनकी शॉर्ट गेंदों को ऑफ साइड में कट करते भी दिखे. हर्ष त्यागी ने अपनी गेंदों पर विराट को बीट भी किया. हालांकि, कुल मिलाकर स्पिनर के खिलाफ विराट कंट्रोल में दिखे, जो कि एक बेहतर संकेत है. स्पिन की नेट्स से विराट वहां पहुंचे जहां तेज गेंदबाज गेंदें डाल रहे थे. विराट ने यहां भी 20 मिनट बिताए. उन 20 मिनटों में उन्होंने नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, राहुल गहलोत, विवेक गुसैन और बाएं हाथ के एकमात्र पेसर सिद्धांत शर्मा की गेंदों का सामना किया. सिद्धांत शर्मा ने दो बार कोहली को बीट किया. कोहली को पेसर के खिलाफ अभ्यास के दौरान दिल्ली के कोच शरनदीप सिंह से मिडिल और ऑफ़ स्टंप पर गॉर्ड लेने की सलाह भी मिली. जिसे उन्होंने माना और उसके बाद उनकी बल्लेबाजी में फर्क भी नजर आया. वो फिर बड़ी खूबसूरती से गेंद को मिडिल और ड्राइव करते दिखे.






original_title