6 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

‘बिग बॉस 13’ का सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट ने प्रेमानंद महाराज से मांगी मदद, डर और चिंता की बताई कहानी





Paras Chhabra: ‘बिग बॉस’ के इतिहास में इसका 13वां सीजन सबसे सफल रहा। इस सीजन में कई नामी कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था। इसके विजेता सिद्धार्थ शुक्ला चुने गए थे। इस सीजन में कई और कंटेस्टेंट भी काफी पॉपुलर हुए। उन्हीं में से एक को मास्टरमाइंड का टैग मिला। हर टास्क को रद्द कराने में ये कंटेस्टेंट सबसे आगे रहता था। घर की खूबसूरत हसीना से इसे शो के दौरान ही प्यार हुआ। ये कंटेस्टेंट टॉप 5 का भी हिस्सा बना, लेकिन पैसों से भरा ब्रीफ केस लेकर बाहर हो गया। शो के दौरान ही इसे शहनाज गिल के साथ नया शो भी ऑफर हुआ। चंद गानों में नजर आने के बाद ये कई सालों से छोटे पर्दे से दूर है। इसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है।

पारस ने सुनाई डिप्रेशन की कहानी
ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि पारस छाबड़ा हैं। हाल में ही पारस छाबड़ा वृंदावन के प्रसिद्धा धर्म गुरु प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने डर की दास्तां सुनाई और बताया कि वो कैसे इससे निजात पा सके। उन्होंने प्रेमानंद महाराज से कहा, ‘मेरी मम्मी 8 साल पहले वृंदावन शिफ्ट हो गई थीं। बिहारी जी की कृपा से मुझे बहुत अच्छा काम मिला, मैंने टीवी में काम किया, फेमस भी हुआ और उसके बाद मैंने पहला घर वृंदावन में ही लिया। बीच में मुझे बहुत ज्यादा एंग्जायटी होती थी। डिप्रेशन होता था…मतलब तीन-तीन साल, चार-चार साल घर पर ही रहना। बाहर निकलने से डरना। ऐसा लगता था मर जाऊंगा। कोई दाना हो जाता था तो लगता था कैंसर तो नहीं हो गया। उल्टी सोच हो गई थी, लेकिन जब से राधा नाम का जप शुरू किया है एंग्जायटी का ए और डिप्रेशन का डी भी नहीं है मेरे अंदर।’

प्रेमानंद माहाराज का रिएक्शन
पारस छाबड़ा की बात सुनने के बाद प्रेमानंद महाराज ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया और कहा, ‘भगवान का नाम जप करें, वो हर समस्या का निदान करेंगे। देखों आपने खुद बताया कि निगेटिव सोच से परेशान हो जाता था। भगवान के नाम के प्रभाव से उसका नामो निशान नहीं है। अब आपका चेहरा प्रसन्न और आनंद में दिख रहा है।’ बता दें, कई नामी लोग, फिल्मी सितारे प्रेमानंद महाराज की शरण में जाते रहते हैं। अनुष्का शर्मा, विराट कोहली के अलावा मथुरा से सांसद हेमा मालिनी कई बार गुरुजी की शरण में पहुंचे। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत भी प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंची थीं और अब पारस छाबड़ा का वीडियो सामने आया है।






original_title