7 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

फिटनेस किंग जिम के 8 पावर लिफ्टर्स का राष्ट्रीय स्तरीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में चयन*प्रतियोगिता दल्ली राजहरा में 18 से 22जनवरी तक आयोजित


भिलाई । दल्ली राजहरा में 18 से 22 जनवरी तक होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय “पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता” में शांति नगर स्थित फिटनेस किंग जिम के 8 पॉवर लिफ्टर का चयन हुआ है

। यह लिफ्टर हैं- दिव्यप्रकाश गुप्ता,बिजली बाग, सतीश पटले,धीरज सिप्पी,बलजीत सिंह, संस्कार चौहान,अमन चौधरी और प्रियांशु दास।कोच धर्मवीर सिंह के मार्गदर्शन में यह पावर लिफ्टर्स रोजाना 2 से 3 घंटे कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। कोच श्री सिंह ने उम्मीद जताई है कि ये पॉवर लिफ्टर्स राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जिम के सदस्यों डॉ दर्शन सिंह, फतेहवीर सिंह, राजीव शर्मा, प्रशांत दास, अशोक देवांगन, तुषार गजपाल, देव कुमार, सागर दास साहू, नवीन गुप्ता, लक्ष्मी साव सहित अन्य सभी ने भाग लेने वाले पावर लिफ्टर्स को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।



original_title