6 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

03 पुरूष हार्डकोर माओवादियों का शव हथियार सामग्री सहित बरामद हुआ


रायपुर /दक्षिण बस्तर डिवीजन एवं पीएलजीए बटालियन क्रमांक 01 के IED Expert महेश सहित कुल 03 हार्डकोर माओवादियों के शव पालीगुड़ा-गुंडराजगुड़ेम मुठभेड़ में बरामद हुये।*

🔶 *मुठभेड़ में मारे गये माओवादी महेश जो वर्ष 2023 में बेदरे तथा वर्ष 2024 में जगरगुण्ड़ा क्षेत्र में हुये घटनाओं में भी मास्टर माइंड रहा है।*

🔶 *मुठभेड़ में मारे गयें माओवादियों की शिनाख्तगी पी.पी.सी.एम. प्लाटून नंबर 30 के डिप्टी कमांडर कोरसा महेश, माडवी नवीन उर्फ कोसा एसीएम पश्चिम बस्तर, अलवम भीमा एसीएम जोनागुडा के रूप में हुई।*

🔶 *मारे गयें माओवादियों में कुल 18 लाख के ईनामी हार्डकोर माओवादी शामिल।*

🔶 *02 नग बीजीएल लांचर, 01 नग 12 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद।*

⚫️ *पुलिस अधीक्षक सुकमा श्री किरण चव्हाण द्वारा बताया गया कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में दिनांक 08.01.2025 को जिला सुकमा डीआरजी, एसटीएफ एवं 203, 204, 206 208 CoBRA तथा 241, 131 CRPF की संयुक्त पार्टी शीर्ष माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर पालीगुड़ा-गुंडराजगुडेम क्षेत्र में रवाना हुई थी।*

⚫️ *अभियान के दौरान दिनांक 09.01.2025 के प्रातः लगभग 08:00 बजे ग्राम पालीगुड़ा- गुंडराजगुडेम के मध्य जंगल पहाड़ में सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रूक-रूक कर चलती रही।*

⚫️ *मुठभेड़ समाप्ति उपरांत सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 03 पुरूष हार्डकोर माओवादियों का शव हथियार सामग्री सहित बरामद हुआ।*

⚫️ मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों का नाम व पदः-
01. कोरसा महेश, प्लाटून नंबर 30 डिप्टी कमांडर पीपीसीएम. (पूर्व में PLGA बटालियन नंबर 01 का सदस्य) निवासी पश्चिम बस्तर बीजापुर क्षेत्र, ईनामी 08 लाख।
02. माडवी नवीन उर्फ कोसा एसीएम निवासी पश्चिम बस्तर बीजापुर, ईनामी 5 लाख।
03. अवलम भीमा एसीएम निवासी जोनागुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा, ईनामी 05 लाख।
⚫️ *बरामद हथियार व नक्सल अन्य सामग्री का विवरणः-*
01. 02 नग बीजीएल लांचर।
02. 01 नग 12 बोर बंदूक।
03. 03 नग टिफिन बम ।
04. 05 नग बीजीएल सेल।
05. भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद।

⚫️ *मारे गये हार्डकोर माओवादी डिप्टी कमाण्डर, पूर्व में PLGA बटालियन नंबर 01 का सक्रिय सदस्य कोरसा महेश आईईडी एक्सपर्ट था जो जिले के महत्वपूर्ण कई घटनाओं में शामिल रहा प्रमुख घटना इस प्रकार से हैः-*
♦️ *दिनांक 17.12.2023 में जगरगुण्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत कैम्प बेदरे के नजदीक सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की हत्या की घटना।*
♦️ *दिनांक 23.06.2024 को थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत सिलगेर-टेकलगुड़ेम के मध्य तिमापुरम के पास सीआरपीएफ के ट्रक वाहन को आईईडी ब्लास्ट 02 सीआपीएफ के जवान की मृत्यु।*
♦️ *दिनांक 03.11.2024 को जगरगुण्डा के साप्तहिक बाजार में 02 पुलिसकर्मी पर जान लेवा हमला कर हथियार लूटने की घटना।*
♦️ *दिनांक 28.12.2024 को थाना पोलमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत गोरगुण्डा एवं पोलमपल्ली के पास सुरक्षाबलों को बड़ा नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट करने में मास्टर माईड था।*

⚫️ *पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 06 दिनों में कुल 08 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये, माओवादियों के तमाम साजिश एवं कायराना हरकतों के बावजूद भी सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।*



original_title