5 August 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह का शानदार प्रदर्शन, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 3 विकेट लेकर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा





IND vs AUS: भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शानदार फॉर्म जारी है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के पहले दिन बुमराह ने कुल तीन विकेट लिए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने ट्रेविस हेड को शून्‍य पर पवेलियन भेजकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाज ने मेलबर्न में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा।

बुमराह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना तीसरा टेस्‍ट खेल रहे हैं। उनके यहां विकेटों की संख्‍या 18 हो गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने तीन मैचों में 15 विकेट झटके थे। रविचंद्रन अश्विन और कपिल देव तीसरे नंबर पर संयुक्‍त रूप से काबिज हैं, जिन्‍होंने तीन मैचों में 14 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट के पहले दिन 21 ओवर डाले। इस दौरान बुमराह ने 7 मेडन ओवर डाले जबकि 75 रन देकर तीन बल्‍लेबाजों को अपना शिकार बनाया। बुमराह ने सबसे पहले उस्‍मान ख्‍वाजा को अपना शिकार बनाया। बुमराह की गेंद पर केएल राहुल ने ख्‍वाजा का आसान कैच लपका।

इसके बाद बुमराह ने ट्रेविस हेड को खाता भी नहीं खोलने दिया और क्‍लीन बोल्‍ड किया। हेड ने मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम को परेशान कर रखा था, लेकिन बुमराह ने मेलबर्न में उनकी एक नहीं चलने दी। इसके बाद बुमराह ने मिचले मार्श को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा शिकार किया।






original_title