30 April 2025

SRIJNATMAK

Srijnatmak News: – Informed Insight, Global Impact: Your Gateway to Timely News.

सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने किसानों को राहत देने के लिए बैंकरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी

बोनस राशि आहरण में हीला-हवाला करने वाले बैंकर्स पर होगी ऐफआईआर, कमीशन मांगने वाले मैनेजर के खिलाफ एफआईआर के निर्देश, सहकारी बैंक करगीरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

       रायपुर। सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज रायपुर के अपेक्षा बैंक सभागार में हुई एक बैठक में बताया कि किसानों को उनके सहकारी बैंक खातों से राशि के लेन-देन में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसानों द्वारा राशि के आहरण के समय बैंकर्स द्वारा टाल-मटोल किए जाने की शिकायत मिलती है, तो संबंधित बैंकर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

       बैंक करगीरों के खिलाफ ऐफआईआर दर्ज कराने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि बैंक से राशि आहरण के मामले में कमीशन मांगने वाले मैनेजर के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई होगी।

       मंत्री ने बताया कि करगीरों को बोनस की राशि आहरण करते समय कमीशन मांगने वाले प्रभारी शाखा प्रबंधक के खिलाफ शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।

       सहकारिता मंत्री ने आज नया रायपुर स्थित अपेक्षा बैंक में विभागीय अधिकारियों की बैठक के दौरान सहकारी बैंकों के कामकाज पर निगरानी रखने के साथ ही सोसायटियों के माध्यम से किसानों को रबी सीजन के लिए आवश्यक आदान-सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

       मंत्री ने बैठक में धान की व्यवस्था पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए और कहा कि किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सहजता से टोकन, बारदाना उपलब्ध होने की भी जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी।

       बैठक में जानकारी दी गई कि छत्तीसगढ़ में लगभग 13 लाख किसानों को सरकार द्वारा किए गए वादे के अनुसार दो साल के धान की बकाया बोनस राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में कर दिया गया है। मंत्री ने बताया कि ऐसे किसान जिनका बैंक खाता त्रुटिपूर्ण अथवा अन्य कारणों से बोनस राशि का भुगतान नहीं हो सका है, उनका तत्काल निराकरण किया जाना चाहिए।

       उन्होंने अधिकारियों को ऐसे किसानों के नामों की सूची बनाने के निर्देश भी दिए ताकि राशि का भुगतान अधिकतम एक माह की समयावधि में हो सके।

       बैठक में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव द्वारा लक्ष्य के विरूद्ध अत्यधिक ऋण वितरण पर संयुक्त पंजीयक को जांच के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि 2028 सोसाइटियों का चयन पैक्स कम्प्युटराइजेशन हेतु किया गया है और उन्होंने शक्कर कारखानों में उत्पादन, कोण्डागांव में मक्का आधारित एथेनाल प्लांट एवं कवर्धा में ईथेनाल प्लांट की स्थिति की समीक्षा भी की।

       मंत्री श्री कश्यप ने बैठक में बताया कि पैक्स को कामन सर्विस सेन्टर विकसित करने, डेयरी, मात्स्यिकी, भण्डारण के क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर सृजित करने पर भी चर्चा की गई है। इसके साथ ही सहकारी समितियों को किसान समृद्धि केन्द्र के रूप में विकसित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

       बैठक में मुख्य सचिव सहकारिता श्री हिम शिखर गुप्ता, पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री रमेश कुमार शर्मा, विपणन संघ प्रबंध संचालक सुश्री इफ्त आरा, अपेक्षा बैंक प्रबंध संचालक श्री के०ए०कान्डे सहित मुख्यालय एवं संभागीय मुख्यालय विभागीय अधिकारी, शक्कर कारखानों के प्रबंध संचालक तथा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के सीईओ सहित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।